News

विश्वसुंदरी सुष्मिता सेन अब बुड्ढे ललित मोदी से करेंगी शादी, तस्वीरें वायरल Lalit Modi & Sushmita Sen Viral Photo And Video

Vishwasundari Bollywood Actress Sushmita Sen will now marry old lady Lalit Modi, photos viral Lalit Modi & Sushmita Sen Viral Photo And Video

सुष्मिता सेन के हजारों प्रशंसकों को लगा तगड़ा झटका,

Lalit Modi & Sushmita Sen: आईपीएल की शुरूआत ललित मोदी (Lalit Modi) ने साल 2008 में की थी. वह आईपीएल (IPL) के चैयरमैन भी रह चुके हैं, लेकिन ललित मोदी का विवादों से गहरा नाता रहा है. इस वजह से आईपीएल के पूर्व चैयरमैन लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं. अब फिर उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सब हैरान रह गए. दरअसल, उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के साथ ट्विटर पर फोटो शेयर किया है, साथ ही लिखा है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है.

शादी करेंगे एक दूसरे से

आपको बता दें कि भारत की तरफ से 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली महिला अब इस उम्र में ललित मोदी से शादी करने जा रही है.

सुष्मिता सेन बालीवुड अभिनेत्री भी है, और वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

लेकिन आज दोपहर सुष्मिता सेन और ललित मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं आपको बता दें कि ललित मोदी हाल ही में सुष्मिता सेन के साथ घूमने गए हुए थे, और वे एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं.

आईपीएल के चेयरमैन रह चुके ललित मोदी ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही सुष्मिता सेन के साथ शादी के लिए, जबकि ललित मोदी पहले से शादीशुदा और दो बच्चों के बाप हैं.

और इस उम्र में सुष्मिता सेन के साथ शादी करना सबको हैरतअंगेज में डाल दिया है.

वायरल फोटो में देखा जा रहा है कि सुष्मिता सेन की खूब प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं

IPL के चैयरमैन रह चुके हैं ललित मोदी

दरअसल, आईपीएल (IPL) के पूर्व चैयरमैन ललित मोदी (Lalit Modi) की जब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) में इंट्री हुई थी, उस वक्त भी बड़ा हंगामा हुआ था. हालांकि, आईपीएल को अकेले दम पर खड़ा करने का श्रेय ललित मोदी को जाता है. बहरहाल, साल 2007 में जब आईपीएल की घोषणा की गई,

उस वक्त बीसीसीआई (BCCI) का एक बड़ा खेमा चाहता था कि यह प्रोजेक्ट फेल हो जाए, लेकिन ललित मोदी आईपीएल को शुरू करने में सफल रहे. आज के वक्त में आईपीएल दुनिया की सबसे पॉपुलर लीगों में एक मानी जाती है.

Who Is Sushmita Sen?

Sushmita Sen is an Indian actress, model and the winner of the Miss Universe 1994 pageant. She is the first Indian to win the Miss Universe pageant. She was previously crowned Femina Miss India 1994 at the age of 18. After winning the Miss Universe pageant, she has worked as a film actress.

Rewa News : बेटे की मन्नत के लिए मंदिर में युवक की बलि चढ़ाकर निर्मम हत्या/

आप इस खबर को इंग्लिश में भी पढ़ सकते है

Leave a Reply

Related Articles