रीवा

सीईओ मारपीट मामला : हमले के मास्टरमाइंड विधायक पर कब होगी कार्यवाही?

CEO assault case: When will action be taken against the mastermind MLA of the attack? accused siddu surrendered

सिरमौर जनपद सीईओ से मारपीट का मामला, आम आदमी पार्टी के नेता ने विधायक केपी त्रिपाठी पर लगाये गंभीर आरोप

MP REWA NEWS : रीवा जिले के सिरमौर जनपद सीईओ से मारपीट का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आपको बता दें कि जनपद सीईओ का विधायक के साथ एक विवादित ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें सिमरिया विधायक के पी त्रिपाठी ने 2 से 3 दिनों में सिरमौर जनपद सीईओ को देख लेने की धमकी दिया था.
जिसके बाद जनपद सीईओ के ऊपर दर्जन भर लोगों ने प्राणघातक हमला करके घायल कर दिया था.

पुलिस ने जहां आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करके कार्यवाही कर रही है, वही आम आदमी पार्टी के नेता ने विधायक के पी त्रिपाठी के ऊपर कार्यवाही ना होने की वजह से जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि हमले का मुख्य मास्टरमाइंड विधायक के पी त्रिपाठी है. विधायक के पी त्रिपाठी के गुंडों ने ही जनपद सीईओ के ऊपर प्राणघातक हमला किया था. लेकिन पुलिस विधायक को बचा रही है.
विधायक पर हमला करवाने के षडयंत्र के लिए 120 बी का मामला दर्ज किया जाए.

मनीष शुक्ला सिद्धू ने थाने में किया सरेंडर

भाजपा के पूर्व बनकुइया मंडल अध्यक्ष सिद्धू शुक्ला ने आज विश्वविद्यालय थाना जाकर सरेंडर कर दिया है. आपको बता दें कि सिद्दू शुक्ला पर नामजद एफ आई आर दर्ज है. आरोप है कि उन्होंने जनपद सीईओ के ऊपर प्राणघातक हमला किया है.

विधायक के पी त्रिपाठी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

आपको बता दें कि विधायक के पी त्रिपाठी के ऊपर लगातार कांग्रेश पार्टी के नेता अभय मिश्रा सहित आम आदमी पार्टी के नेता प्रमोद शर्मा ने हमले का मुख्य मास्टरमाइंड करार देते हुए षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है, और कहां है कि विधायक के गुंडों ने ही जनपद सीईओ पर हमला किया है.
प्रशासन को षड्यंत्र रचने के आरोप में विधायक के ऊपर भी कार्यवाही करनी चाहिए.

क्या विधायक पर होगी कार्यवाही

जिस तरह से विधायक की धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद जनपद सीईओ पर प्राणघातक हमला हुआ है,
उसे देखते हुए लोगों ने मांग की है कि विधायक के पी त्रिपाठी के खिलाफ भी जांच की जाए.
लेकिन अब देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या विधायक के ऊपर कार्यवाही कर पाता है?
अथवा अमहिया वाले भैया की कृपा उन पर बरसती रहेगी.

राजेंद्र शुक्ला की भी हो रही किरकिरी

मामला उजागर होने के बाद रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.
क्या राजेंद्र शुक्ला की वजह से सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी को बचाया जा रहा है.

ALSO READ THIS ARTICLES

रीवा में विधायक का गुंडाराज! फ़ोन पर धमकी….धमकी के बाद जनपद सीईओ पर विधायक के गुंडों ने किया जानलेवा हमला/

रीवा बिग ब्रेकिंग : सेल्फी के चक्कर में क्योटी वॉटरफॉल की गहरी खाई में गिरा युवक,12 घंटे से जारी है सर्च अभियान पढ़िए पूरी खबर/

Avinash Tiwari ने कहा :ब्राह्मण दूसरों की चाटते है… अपनों को गिराते है… भड़क गए ब्राह्मण संगठन/

Leave a Reply

Related Articles