सीधी

SIDHI NEWS TODAY शहर की नालियां मलबे से भरी, नगर पालिका का कार्य चल रहा कछुए की चाल

सीधी  । 

रिपोर्ट   :  पुष्पेंद्र विश्वकर्मा 

MP SIDHI NEWS मित्रों आज हम बात कर रहे हैं, समूचे सीधी शहर के अंदर मलवे से भरी नालियों के साफ सफाई के बारे में 

नगर पालिका की कछुए की चाल से चल रहे कार्य पर सीधी शहर वासी काफी चिंतित हैं। समूचे शहर की नालियां वर्षों पहले से मलवे से भरी पड़ी हुई है।

MP SIDHI NEWS TODAY पानी की निकासी होने के उपरांत सामने बरसात आने वाली है। जिससे बरसात का पानी एकत्र होकर नालियों में प्रवेश करेगा मलबे से भरी नालियां सफाई नहीं होने पर पानी नाली से ओवरफ्लो होगा, जिससे नाली का पानी शहरों में हर जगह भरेगा।

जिससे पूरे शहर के गली मोहल्ले में हर जगह पानी ही पानी नजर आएगा।जहां शहरवासियों की हालत अस्त-व्यस्त के साथ पूरे शहर में गंदगी फैलेगी जिससे भयानक बीमारी फैलने का खतरा हो सकता है।

यदि बरसात से पहले नगर पालिका प्रशासन अपने कछुए की चाल छोड़कर कार्य में तेजी लाएगा तब कहीं जाकर आगामी आने वाले समय पर इस समस्या का समाधान हो सकता है।

ALSO

Sidhi Accident : सीधी बघवार के छुहिया घाटी में एक्सीडेंट, ट्रक पलटा

#SIDHI NEWS,

Leave a Reply

Related Articles