सीधी

SIDHI NEWS : नई चेतना 3.0 महिलाओं की खिलाफ हिंसा उन्मूलन के लिए पंचायत स्तर पर कराई जा रही गतिविधियां

SIDHI NEWS : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज के सफल मार्गदर्शन एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री पुष्पेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा जिला जेंडर नोडल युवा सलाहकार श्री हरी राम त्रिपाठी, वि.ख.नोडल सहायक जिला प्रबंधक श्री प्रशांत मिश्रा के सहयोग से नई चेतना जेण्डर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान 3.0 के तहत ग्राम पंचायत गजरी, छूही, दीयाडोल, देवरी, करमाई, धुआडोल में गतिविधियां आयोजित की गई। इस अभियान में रंगोली तथा जेंडर शपथ, रैली का आयोजन, बेटा बेटी में भेद भाव को खत्म करने पर चर्चा, मेंहदी प्रतियोगिता, ग्राम सचिव एवं रोजगार सहायक के साथ अभियान की चर्चा की गई।
म. प्र. डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ब्लॉक प्रबंधक चंद्रकांत सिंह एवं गुलाब सागर सीएलएफ नोडल संजीव सिंह गहरवार द्वारा बताया गया कि वास्तव में ये जेंडर अभियान पहल समाज में बहुत अच्छे बदलाव लाने का एक अवसर है जिससे हमारे समाज का एक अच्छा निर्माण भी हो रहा है जो प्रशंसनीय है। इन गतिविधियों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के संदेश का प्रचार प्रसार महिलाओं के बीच किया जाकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
समता सखी मंजू सिंह, सुनीता पनिका एवं प्रियंका पनिका द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर समाज के लिए हमें एक अच्छा कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसका मैं गर्व भी कर रही हूं। समूह से जुड़ी महिलाओं को नई चेतना जेण्डर आधारित हिंसा के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी अभियान 3.0 के बारे में बताकर जागरूक करने एवं लोक अधिकार केंद्र तक महिलाओं की पहुंच बनाकर उनके हित लाभ के लिए अथक प्रयास हेतु गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। जागरूक गतिविधियों के तहत बाल विवाह पर रोक लगाए, बेटी बेटा में भेदभाव न करने एवं हिंसा पर आवाज उठाई संबंधित आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है

Leave a Reply

Related Articles