Sidhi News : पीएमजनमन अंतर्गत 23 अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस विधायक धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम द्वारा भुईमाड़ में पीवीटीजी बैगा परिवारों को नौ विभाग की 11 योजनाओं तथा हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित होने की बात कही। उन्होने कहा कि बैगा भाई आगे आए और इन योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ उठाए। शिविर में विधायक श्री टेकाम द्वारा बैगा परिवारों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, भूमि पट्टा वितरित किया गया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती श्यामवती सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा बाई सिंह , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी और पीवीटीजी बैगा समुदाय के लोग उपस्थित रहे।
Rewa News : कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठकों का आयोजन दो सितम्बर को