Mp satna news:सतना जिले के मैहर विधानसभा से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा है| जिसमें शासकीय कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग की गई है|
पत्र में क्या लिखा गया
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने पत्र में लिखा है कि शासकीय कर्मचारियों द्वारा अपने जीवन में महत्वपूर्ण 35 से 40 वर्षों तक अपनी निष्ठा एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ शासकीय कार्यों का निर्वहन किया है एनपीएस व्यवस्था में अर्धवार्षिक की आयु पूर्ण करने पर इन लोकसेवकों को प्राप्त करने वाली पेंशन अनुप्रयुक्त एवं अत्यंत न्यून है |जिसमें कर्मचारियों को वृद्धा पेंशन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है| नई पेंशन स्कीम में कुछ कर्मचारियों को 5 से 7 हजार मासिक की पेंशन रूप में मिल रहे हैं |
इतनी कम राशि में परिवार का पालन बीमारी जिम्मेदारियां का निर्वहन कर पाना संभव नहीं है.पेंशनधारी होने कारण ही नहीं अन्य योजना का लाभ नहीं मिल पाता है.देश भर में इस योजना से कर्मचारी असंतुष्ट है और अपने भविष्य को असुरक्षित मानते हैं कुछ राज्य सरकारों द्वारा पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में निर्णय लिया गया है.आगामी समय में कई राज्यों में चुनाव होना है इन चावन में पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा प्रमुख है.
हम आपको बता दें कि नारायण त्रिपाठी बीजेपी के मैहर से विधायक हैं |जो कि विंध्य क्षेत्र में सक्रिय राजनेता है विंध्य प्रदेश को बनाने की मांग लगातार कर रहे हैं|
REWA NEWS :गोविंदगढ़ में कांग्रेस का हल्ला बोल 12 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन
Satna news:घोटाले का आरोपी संविदा सब इंजीनियर को कलेक्टर ने सेवा से किया बर्खास्त