रीवा

Rewa news:पुलिस ने कब्र से निकलवाया कुत्ते का शव चिकित्सक ने दिया था इंजेक्शन हुई थी मौत!

 

Mp rewa news:मध्य प्रदेश के रीवा शहर में एक कुत्ते की मौत से हड़कंप मच गया है| इस मामले में भारी विरोध के कारण बिछिया पुलिस ने कब्र से कुत्ते के शव को निकलवाया है| इसके बाद पोस्टमार्टम की विधि के अनुसार कार्रवाई हुई है| जानकारी के मुताबिक 15 सितंबर को अधिवक्ता केके सिंह के घर वाले कुठुलिया स्थित वेटरिनरी हॉस्पिटल नसबंदी कराने गए थे |जो कि यहां पर चिकित्सक की जगह जूनियर डॉक्टरों ने एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दे दिया जिसके कारण पोमेरेनियन ब्रीड डॉग की मौत हो गई|

परिजनो ने किया विरोध

 

परिजनों ने विरोध किया जिसके बाद चिकित्सक ने ब्लड की कमी होने का हवाला देकर पल्ला झाड़ दिया| 13 सितंबर को हुई जांच में कुत्ते का ब्लड सही पाया गया था| ऐसे में परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है| कुत्ते की मौत के बाद भारी संख्या में कोर्ट से वकील वेटनरी हॉस्पिटल गए उन्होंने कुत्ते की मौत के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम की मांग की| इसके बाद चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने का आश्वासन दिया| और कहा कि टीम गठित हो गई है फिर देर शाम को डॉक्टर ने मना कर दिया और कहा कि जो करना है कर लो| कुछ नहीं होगा. ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई अंत में अपने फार्म हाउस में डाक का दफन कर दिया गया |

 

शिकायत को पुलिस ने 17 सितंबर की सुबह संज्ञान लिया इसके बाद कब्र से कुत्ते के शव को बाहर निकलवाया| इसके बाद बिछिया पुलिस ने परिजनों को साथ लेकर वेटनरी हॉस्पिटल लेकर गई है जहां कुत्ते का पोस्टमार्टम करते हुए शव को फ्रीजर में रखवा दिया है|

होगी कार्रवाई

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि कुत्ते की मौत पर अधिवक्ता के एक-एक सिंह की शिकायत लेकर आए हैं उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है पीएम कर दिया गया है अब पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी कुत्ते की मौत पर शहर में चर्चाओं का दौर जारी है|

Leave a Reply

Related Articles