रीवाविंध्य

Rews Breaking :रीवा में 24 अप्रैल को बंद रहेंगी दुकानें, मार्केट में रहेगा सन्नाटा

MP REWA BREAKING : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 24 अप्रैल को सभी दुकानें तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद, कारण :मध्य प्रदेश दुकान व स्थापना अधिनियम के तहत

Rewa News Today : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सोमवार 24 अप्रैल को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, बता दें कि श्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा ने मीडिया को बताया है कि मध्य प्रदेश दुकान व स्थापना अधिनियम 1958 की धारा 13 के परिपालन में रीवा में सोमवार को ही बाजार का साप्ताहिक अवकाश रहता है, जिसकी वजह से आगामी 24 अप्रैल को सभी दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान साप्ताहिक अवकाश के कारण बंद रहेंगे.

MP REWA BREAKING NEWS
MP REWA BREAKING NEWS

तैयारियों का लिया गया जायजा

बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय प्रवास रीवा में है, जिसकी वजह से रीवा कलेक्टर व कमिश्नर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है, तथा 24 अप्रैल को मुख्य समारोह स्थल पर आज ही अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायती राज दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे. जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे ।

कमिश्नर अनिल सुचारी तथा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल तथा हेलीपैड का भ्रमण करके यातायात व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, समारोह स्थल में विशिष्ट व्यक्तियों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया।

इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ALSO Vande Bharat Train Rewa: रीवा से नहीं चलेंगी वन्दे भारत ट्रेन, हवा हवाई निकला दावा!

Related Articles