रीवा

REWA CORONA case today रीवा में आज मिले 309 कोरोना संक्रमित

MP REWA CORONA CASE TODAY रीवा । 06,मई ,2021 । रीवा जिले में कोरोनावायरस संक्रमण आज भी 300 के ऊपर रहा ।

रीवा जिले में आज 309 कोरोना संक्रमित मिलें।

बात की जाए रीवा शहर की तो

रीवा में आज 43,

गोविंदगढ़ में 14,

नईगढ़ी में 8,

गंगेव में 24,

रायपुर कर्चुलियान में 47,

मऊगंज में 30,

हनुमना में 30,

जवा में 12,

त्योंथर में 44,

सिरमौर में 57 मरीज मिले है ।

सीधी में 16 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

MP CORONA CASE मुख्यमंत्री ने किया जिला क्राइसिस मैनेजमेंट के सदस्यों से चर्चा
——
आज से पूरे प्रदेश में चलाया जायेगा किल कोरोना अभियान
——
संक्रमितों की शीघ्र पहचान कर कोरोना को करेंगें जड़ से समाप्त
——
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिला क्राइसिंस मैनेजमेंट सदस्यों से चर्चा की गयी। सीधी में एनआईसी के माध्यम से कलेक्टर

रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा, सीएमओ नगर पालिका सीधी कमला कोल, गणमान्य नागरिकों पुष्पराज सिंह, सुरेश सिंह, कमल कामदार द्वारा सहभागिता की गयी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक आमले सहित प्रदेश के नागरिकों से आहवान किया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी ऊर्जा और ताकत से लड़े। कोरेना को समाप्त करने के लिए सरकार द्वारा हर

संभव प्रयास किए जा रहें हैं, लेकिन इसमें समाज को भी साथ में खड़ा होना होगा। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को रोकने के लिए ग्राम स्तर की क्राइसिंस मैनेजमेंट टीम को सक्रिय करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार से किल कोरोना अभियान चलाया जायेगा जिसमें सर्वे टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना संक्रमितों की पहचान की जायेगी तथा तत्काल दवाई प्रदाय कर उपचार

प्रारंभ किया जायेगा। जिसके लिए प्रत्येक ग्राम में दो टीमें कार्य करेंगी। एक टीम द्वारा सर्वे का काम कर संक्रमितों की पहचान की जायेगी तथा दूसरी टीम द्वारा उन संक्रमितों की विधिवत जांच, होम क्वारेंटाइन करने तथा दवाइयों का वितरण किया जायेगा।

वीडियों कांफ्रेसिंग के बाद जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति द्वारा जिले में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की गयी तथा पूर्ण लॉक डाउन को 16 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही ऐसे गांव जहां कोरोना संक्रमित हैं वहॉ 15

मई तक मनरेगा अंतर्गत सभी कार्यों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। शेष ग्रामों में पूरी सावधानी रखते हुए मनरेगा के कार्य जारी रखे जा सकेंगें। सभी सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए कड़े एवं प्रभावी कदमों को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गयी है।
#JansamparkMP
Jansampark Madhya Pradesh

ALSO READ

REWA CORONA :कोरोना को लेकर रीवा कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश #REWA CORONA NEWS UPDATE , MP CORONA ,

#REWA CORONA CASE TODAY,

Leave a Reply

Related Articles