रीवा

AAP के जिला अध्यक्ष पर सेमरिया विधायक KP TRIPATHI SEMARIYA MLA ने करवाया जानलेवा हमला, प्रमोद शर्मा का गंभीर आरोप

सेमरिया चौक पर हुआ हमला

रीवा /सेमरिया (Rewa News ) : आम आदमी पार्टी के सेमरिया विधानसभा से प्रत्याशी रहे प्रमोद शर्मा ने सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाया है,
पुलिस को दिए शिकायत पत्र में उन्होंने जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं सेमरिया थाना प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है ।

semariya mla kp tripathi rewa
semariya mla kp tripathi rewa

क्या है पूरा मामला

REWA MP SEMARIYA MLA KP TRIPATHI NEWS: घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है जब आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं सेमरिया विधानसभा से प्रत्याशी प्रमोद शर्मा पर गृह ग्राम जाते समय आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया,

घटना के संबंध में बताया गया जिस जगह पर वारदात हुई उससे महज चंद कदम दूरी पर थाना प्रभारी की गाड़ी खड़ी हुई थी,

पीड़ित के द्वारा इस बारे में थाना प्रभारी को सूचना भी दी गई, लेकिन वह मौके से भाग निकले
यह गंभीर आरोप प्रमोद शर्मा ने लगाया है।

KP TRIPATHI NEWS REWA MP गनीमत रही कि शोर-शराबा करने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और किसी तरह जान बचाकर प्रमोद शर्मा बच निकले ।

जिसके बाद डायल हंड्रेड को सूचना दी गई, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे।

उल्टा प्रमोद शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के बाद ज़ब प्रमोद शर्मा थाना पहुंचे तो जानकारी मिली कि उनके खिलाफ ही एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर लिया गया है,
हालांकि पीड़ित से भी आवेदन लेकर पुलिस ने उन का मेडिकल कराया, और जांच की बात कही है।

आरोपियों की पहचान

पीड़ित के मुताबिक मारपीट करने वालों में रन्नू पांडे, संदीप द्विवेदी योगेंद्र पांडे, भैयन पांडे के साथ अन्य आरोपी बताए जा रहे हैं।

पीड़ित ने बताया कि यह आरोपी वही लोग हैं, जिनका पिछले दिनों पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था,
जिसकी शिकायत दर्ज कराने के बाद वसूली बंद हो गई,

इसके बाद से ही लगातार धमकियां मिल रही हैं।

प्रMP REWA KP TRIPATHI मोद शर्मा ने बताया कि जब वह सिमरिया पहुंचे तभी आधा दर्जन लोग उनका रॉड व डंडा लेकर पीछा कर रहे थे, और मौका मिलते ही हमला कर दिया।

पुलिस ने क्या कहा

घटना के संबंध में थाना प्रभारी डीडी पांडे ने कहा कि प्रमोद शर्मा की स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ है, वहीं पर मारपीट हुई है, दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया गया है,
प्रमोद शर्मा का भी मेडिकल कराया गया है,
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज नहीं करती तो, वह गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने अनशन करेंगे।

प्रमोद शर्मा ने कहा कि पूरा खेल सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के संरक्षण में चल रहा है और उन्हीं के द्वारा हमला करवाया गया है ।

ALSO

रीवा में विधायक का गुंडाराज! धमकी के बाद जनपद सीईओ पर जानलेवा हमला (MLA’s goondaraj in Rewa! Deadly attack on District CEO after threat)

#KP TRIPATHI REWA,

Related Articles