Rewa News: Video of women assaulting at Rewa Sanjay Gandhi Hospital (SGMH) goes viral
पर्ची काउंटर पर पर्ची कटाने को लेकर महिलाओं में हुआ विवाद
REWA MP NEWS: विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गाँधी (SANJAY GANDHI HOSPITAL REWA) में महिलाओं के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जानकारी के मुताबिक वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है.
पर्ची कटाने को लेकर हुआ विवाद
घटना के सम्बन्ध में बताया गया की संजय गाँधी अस्पताल(SGMH REWA) में पर्ची काउंटर में लम्बी लाइन लगी हुई थी, जहाँ पर पहले पर्ची कटाने को लेकर महिलाओं में कहा सुनी होने लगी.
और देखते देखते ही विवाद इतना बढ़ गया की हाथा पाई की नौबत आ गयी. और एक दूसरे को पटक पटक कर मारना शुरू किया.
लेकिन महिलाओं का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था.
सुरक्षा कर्मियों ने किया बीच बचाव
माहौल को देखते हुए अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया.
काउंटर पर लगती है लम्बी लाइन
जानकारी के मुताबिक संजय गाँधी अस्पताल (REWA SANJAY GANDHI HOSPITAL) के आकस्मिक चिकित्सा विभाग में पर्ची कटाने के लिये दो काउंटर बनाए गए है.
जहाँ पर लम्बी लाइन लगती है.
यही पर विभिन्न जाँच से लेकर तमाम तरह की पर्ची काटी जाती है.
जहाँ पर अक्सर भीड़ देखने को मिलती है.
संजय गाँधी अस्पताल (SGMH) में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है, यहाँ पर इस तरह की घटनाये पहले भी देखने को मिली है.
ALSO Sidhi MP News: सीधी में पुलवामा हमले को किया गया याद!
One Comment