रीवा

REWA NEWS : माता का दरबार सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा मुक्तिधाम में किया गया वृक्षारोपण

REWA NEWS : माता का दरबार सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा प्रत्येक रविवार मुक्तिधाम पर विशेष सफाई का कार्यक्रम रविवार को किया जाता है आज दिनांक 14 .7.2024 को मुक्तिधाम निगम आयुक्त डॉक्टर सौरव सोनवणे द्वारा मुक्तिधाम का निरीक्षण किया और वहां की साफ सफाई और दरबार द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण  किया.

 

दरबार द्वारा मुक्ति धाम पर संस्कार कार्य को संपन्न करने के लिए समुचित  व्यवस्थाप एवं बैठक व्यवस्था के लिए शेड निर्माण एवं सफाई कर्मी की नियमित नियुक्ति ताकि परिसर स्वच्छ और साफ रहे साथ ही संस्कार के पूर्व नहलाने के लिए पानी एवं छाया की अति आवश्यक है उसके अलावा लावारिस दफनाया जाता है जिसके कारण मुक्तिधाम पर कई तरह  दिखाते आ रही है इसके लिए आयुक्त से किस बड़ी पुल के पास शिफ्ट करने की मांग की आयुक्त द्वारा मुक्तिधाम पर एक पेड़ अपने मां के नाम अभियान में एक पेड़ आम का वृक्षारोपण  किया उसके पश्चात दरबार के सदस्यों द्वारा भी वृक्ष लगाए गए.

 

उन्होंने  वहां वहांपर लगे हुए वृक्षों को देखकर संस्था के सदस्यों को इसी तरह से और वृक्ष लगाने और मुक्तिधाम को स्वच्छ और सुंदर रखने की  सलाह दी इस सेवा कर में राजेंद्र निगम विवेक दुबे विनोद गुप्ता प्रदीप पांडे  स्वास्थ्य अधिकारी बालमुकुंद चतुर्वेदी वार्ड पार्षद सैयद अख्तर मुन्ना राहुल गुप्ता बीवी रावत राजकुमार तंबाकार मंटू गुप्ता युवराज गुप्ता  शेखर सचदेवा मनोज श्रीवास्तव अमित तंबाकार तेज मोहन प्रणामी कारु भाई सुरेश बिश्नोई किशोर चलानी लवकुश गुप्ता इंद्रजीत भाटिया सोनू मोटवानी विभु सूरी अमित श्रीवास्तव नानकराम पंजवानी आदि दरबार के सदस्य उपस्थित थे।

Rewa news : सुरक्षा गार्ड भर्ती के लिए जनपद पंचायत नईगढ़ी में रोजगार मेले का आयोजन कल

Leave a Reply

Related Articles