रीवा सार्वजनिक संस्थानों पर शराब पीने बालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
Rewa News MP: थाना अमहिया पुलिस द्वारा
श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री नवनीत भसींन के द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान व आप रेशन प्रहार के तारतम्य में व श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री अनिल सोनकर व नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश व मार्ग दर्शन में दिनांक 20/10/2022 को थाना अमहिया पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान चलाकर सार्वजनिक अस्थान में शराब पीने बालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई तथा 05 पांच लोगों पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.
अपराध क्रमांक,445/22 धारा 36 सी आबकारी एक्ट में आरोपी राज साकेत पिता मनोज साकेत उम्र 28 वर्ष निवासी गल्ला मंडी संतोषी माता मंदिर के पास रीवा थाना अमहिया
और रमाशंकर साकेत पिता सुरेश साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी अमहिया रीवा गल्ला मंडी संतोषी माता मंदिर के पास तीसरा आरोपी,,,
रविशंकर कोरी पिता राम प्रसाद कोरी उम्र 29 वर्ष निवासी गुनौर थाना गुनौर जिला पन्ना हाल में बाणसागर कालोनी रीवा थाना समान जिला रीवा
चौथा आरोपी अशीष कुमार तिवारी पिता मोतीलाल तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम तेंदुआ थाना बैकुंठ पुर तथा पांचवां आरोपी इसी तरह जिसका नाम है.
उमेश यादव पिता रामसखा यादव उम्र 28 वर्ष निवासी मंगलम मैंरिज गार्डन के बगल में द्वारिका नगर रीवा
इस मामले में सराहनीय भूमिका निभाई है.
उनि दीपक तिवारी तृवेंन्दर दिव्वेदी तथा हफीजुर्रहमान अनूप त्रिपाठी
ALSO READ THIS ARTICLES
प्रेमी के साथ भागने बहन ने बंदूक से उड़वा दी भाई की कनपट्टी.. जानिए पूरा मामला