Mp rewa news:रीवा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.44 लाख की 1440 शीशी बरामद किए हैं |साथ ही बोलेरो सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है|
मुखबिर से मिली पुलिस को सूचना
चुरा हटा थाना प्रभारी अवनीश पांडे ने बताया कि 18 अगस्त को सुबह के तकरीबन 8:00 बजे कोरिक्स तस्करों की सूचना आई |मुखबीर द्वारा में पता चला कि कफ सिरप सेमरिया के रास्ते रीवा आ रही है|
इसके बाद पुलिस ने टीम बनाते हुए नशीली कफ सिरप के तस्करों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया| जिसके बाद टीम ने घेराबंदी करते हुए बोलेरो को पकड़ लिया| तलाशी के दौरान पुलिस को 12 पेटी नशीली कफ की सीरप मिली काउंटिंग में पता चला कि 1440 कोरेक्स शीशी है| जिसकी कीमत 2 लाख है |
तस्करों से की जा रही है पूछताछ
पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले में पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है |तस्करों को चोरहटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है |तस्करों से पूछताछ में पुलिस यह पता लगाएगी कि तस्कर किससे खेप लाते है | और किस को भेजते हैं|
यूपी बॉर्डर से चलता है कारोबार
नशीली सिरप का कारोबार है |उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से किया जाता है जहां से कई नशे के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| कुछ दिन पहले मिर्जापुर और रीवा बॉर्डर से कोरेक्स के कारोबारी को गिरफ्तार किया गया था |यूपी के प्रयागराज से रीवा नशीली पदार्थों का खेप लाया जाता है|
2 Comments