Rewa news:रीवा कलेक्टर ने 11 अधिकारियों को जारी किया कारण बताओं नोटिस
Rewa news:सीएम हेल्पलाइन से जुड़ा है मामला
mp rewa news:सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण को लेकर रीवा कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले 11अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. बता दें कि सीएम हेल्पलाइन के द्वारा जिले की आम जनमानस अपनी समस्या को दूर करने के लिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हैं.शिकायत दर्ज होने के बाद 7 दिनों के अंदर शिकायत का निराकरण होना अनिवार्य है. ऐसे में जिले के 11 अधिकारियों ने लापरवाही की है जिस पर कलेक्टर ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
इन अधिकारियों को जारी किया गया कारण बताओं नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर kl namdev नामदेव,जिला शिक्षा अधिकारी जीपी उपाध्याय,लीड बैंक मैनेजर संजय निगम,सहायक श्रम पदाधिकारी मनोज मिश्रा, कार्यपालन यंत्री संजय पांडे,सहायक संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ राजेश मिश्रा कार्यपालन यंत्री pwd एमके द्विवेदी, अधीक्षक यंत्री आइके त्रिपाठी एवं महिला बाल विकास अधिकारी प्रतिभा पांडे साहित्य 11 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है.
इन अधिकारियों को लेकर कहा गया है कि इन्होंने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का संतुष्ट पूर्वक निराकरण नहीं किया है. इसलिए इन अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.इस नोटिस का जवाब तीन दिन के अंदर कलेक्टर के समक्ष देने के लिए कहा गया है.
Rewa news:रीवा कलेक्टर ने 10 बजे रात से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बंद करने का जारी किया आदेश