रीवा न्यूज़ (Rewa News ) पहाड़ी में नहीं मिल रहा ग्रामीणों को पीनें को पानी,
दिखावे के लिए बनाई गई पानी की टंकी,
Rewa Hanumana News जी हां आप को बता दूं कि रीवा जिले के ग्राम पंचायत पहाड़ी जनपद पंचायत हनुमना जिला रीवा में वाटर सप्लाई करने हेतु बनाई गई 12,000 हज़ार लीटर पानी रखने की छमता वाली टंकी
जो ग्राम पंचायत पहाड़ी में कुल 22 वार्ड की जनता से घर घर जाकर उनका आधार कार्ड लिए.
और घर घर में पानी का कनेक्शन किया गया फिर भी अभी तक किसी भी मुहल्ले में पानी सप्लाई नहीं हो पाई जिसके कारण ग्राम पंचायत पहाड़ी की जनता काफी परेशान हैं.
संवाद दाता : मो. रफीक
Rewa Hanumana News today जिसकी सूचना व शिकायत दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, विधायक श्री प्रदीप पटेल विधानसभा क्षेत्र मऊगंज को जनता द्वारा दिया जा चुका है.
फिर भी यहां पर देखने को मिल रहा है कि यहां पर रहने वाले लोगों को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है लाइन में खड़े होकर पानी की हल्की फुल्की ब्यवस्था हो जाती है इसी तरह यहां पर रहने वाले लोगों को पानी न मिलने पर दिक्कत हो रही है
जनता द्वारा कहा जा रहा है.
कि अगर हम गरीबों को पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं कराना है तो टंकी का निर्माण कार्य क्यो हुआ घर-घर जाकर लोगों को समझाइश दी नाम जोड़ कर कनेक्शन किया.
जनता काफी परेशान हैं क्यों कि इसी तरह हर वर्ष नाली खोद कर पाइप लाइन बिछाई जाती है और ठेकेदारों का बिल पास हो जाता है जनता हमेशा पानी पानी चिल्लाती रह जाती है पानी कभी यहां पर नहीं दिया गया.
यहां पर पदस्थ कर्मचारी को कोई ख़बर नहीं हो पाती क्यों कि उनका भी ठेके दार के पास हिस्सा होता है कहने का तात्पर्य यह है कि अगर जिला प्रशासन को इसकी सूचना लगे तत्काल इसकी जानकारी प्राप्त कर इनके प्रति जनता के बीच धोखा धडी करने के मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
ALSO Rewa Breaking : रीवा के मेडिकल छात्र के साथ जा रही छात्रा को ट्रक ने 50 मीटर घसीटा.. ये है मामला
#REWA HANUMANA,