रीवा

REWA NEWS : पेंटियम प्वाइंट ने मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान में की सहभागिता

MP REWA NEWS TODAY

MP REWA NEWS : भारत सरकार के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदेश पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं की जागरूकता के लिए प्रत्येक महाविद्यालय स्तर पर मेरा पहला वोट देश के लिए नामक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं .

REWA NEWS: Pentium Point participated in the campaign 'My first vote for the country'

 

इसी क्रम में आज शहर में स्थित पेंटियम पॉइंट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के करहिया परिसर में ग्रुप से संबंधित चारों महाविद्यालय पेंटियम प्वाइंट टेक्निकल कॉलेज,पेंटियम प्वाइंट कॉलेज आफ लॉ,पेंटियम प्वाइंट कॉलेज ऑफ़ मैनेजमेंट,पेंटियम प्वाइंट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्र -छात्राओं ने भाग लिया।इसमें महाविद्यालयों के द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे निबंध लेखन, तात्कालिक भाषण,वाद विवाद, पेंटिंग,ड्राइंग, स्लोगन राइटिंग, रील मेकिंग ब्लॉग पोस्टकार्ड ग्राफिक्स गीत कहानी नाटक आदि कविता रैंप सॉन्ग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

 

 

 

इन प्रतियोगिताओं में प्रत्येक छात्र के लिए कम से कम दो विधाओं में प्रतियोगिता करना अनिवार्य किया गया। जिसमें नव-मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति को विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यमों से व्यक्त करते हुए बताया की उन्हें देश कैसा चाहिए,उनकी अपेक्षाएं भारतीय राजनीतिक दलों से खुलकर सामने आई और अपनी भविष्य को ध्यान रखते हुए छात्रों ने देश को एक समृद्धशाली गौरवशाली भारत की परिकल्पना से अभिव्यक्त किया। महाविद्यालय के मुख्य प्रबंध संचालक बी एन त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सरकार की अभिनव पहल है जिसमे लगभग डेढ़ सौ से अधिक छात्रों ने अपनी सहभागिता दिखाई इससे यह माना जा सकता है कि आज का छात्र जागरुक है अपने अधिकारों को लेकर अपनी अपेक्षाओं को लेकर निश्चित रूप से आने वाली सरकारी जो चुनी जाएंगी इन प्रबुद्ध मतदाताओं के द्वारा चुनी जाएगी जो देश के निरंतर विकास के लिए एक पद चिन्ह का कार्य करेंगे।

 

 

छात्रों को अपने आसपास लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की बात भी कही।इस आयोजन में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शैक्षणिक संचालक एसके त्रिपाठी,महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक जीतेन्द्र सिंह परिहार,इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ राकेश तिवारी, निर्णायक की भूमिका में डॉ अर्चना पटेल,अखिलेश मिश्रा, विधि संभरकर,प्रतिज्ञा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Related Articles