REWA News: रीवा में लाखों रूपये के जेवरात चोरी, लोगों ने चोर को पकड़ किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने एक बार फिर चोर को पकड़कर हंड्रेड पुलिस को सौंपा
लौर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी बदलते गए लेकिन अपराधियों लगातार अंजाम देते रहें
लौर पुलिस प्रशासन इस समय अपराधियों से डरकर पीछे भाग रही है
Rewa MP News : जिले के लौर थाना क्षेत्र में लगातार चोर लुटेरे अपना काम कर रहे हैं पूर्व के थाना प्रभारी मनोज गौतम के बदलने के बाद महीने भर से जिस दिन से नव पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक थाने की कमान संभाली है,
तब से अपराधिक घटनाओं मे रफ्तार गति बढ गई है चोरी लूट जनी की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है बीती रात तीन अज्ञात चोरों ने लौर थाना अंतर्गत सीतापुर गांव में एक घर में धावा बोल दिया चोरों ने छत में चढ़कर सीढी के माध्यम से घर के नीचे आगन से उतर कर उस समय चोरी घटना का अंजाम दिया जिस समय पूरे घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे।
चोरों ने पहले घर में सभी का मोबाइल फोन,लैपटॉप पार किया , एवं सोने चांदी के बने जेवरात नगदी ₹5000 रुपए चोरी कर घटना को अंजाम दिया इस घटना के बाद चोर घर से भाग निकले जब सुबह हुई तो घर वालों को पता लगा की चोरी हो गई ।
इसके बाद गांव मोहल्ला पड़ोस के साथ मिलकर चोरों की तलाश शुरू की गई एक चोर को तिलहा गांव के समीप दौलत नगर में ग्रामीणों ने पकड़ लिया बताया जाता है कि जिस समय चोर को पकड़ा गया है वह एक पेड़ के नीचे बैठा था चोर मेडिसिन नशा से मस्त था जिसके कारण वह वहीं पर रुक गया था।
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया चोर पंकज केवट निवासी मऊगंज चाक मोड़ का रहने वाला है पकड़े गये चोर ने बताया कि हमारे साथ दो अन्य लोग थे जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोर से कुछ सामान भी बरामद हुआ है डायल हंड्रेड के माध्यम से चोर को लौर थाना लाया गया है ।
उल्लेखनीय की ग्रामीणों की सक्रियता से चोर पकड़ा गया नहीं तो चोर को पकड़ने लौर थाना की बस की बात नहीं थी ₹100000 से अधिक की चोरी बताई जा रही है। लौर थाने के अंतर्गत ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो गया पुलिस प्रशासन के रहते हुए भी अपराधियों लगातार अंजाम देते आ रहे हैं।