Rewa News: हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत
Rewa news: #हर_घर_तिरंगा अभियान के तहत 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
Rewa News: 9 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान की गतिविधियाँ आरंभ हो गई हैं। इसी क्रम में रायपुर कर्चुलियान में तिरंगा यात्रा निकालकर राष्ट्रभक्ति व राष्ट्रप्रेम का संदेश जन-जन को दिया गया। तिरंगा यात्रा में जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में लोगों ने सहभागिता की।
हर घर तिरंगा अभियान को उत्सव के रूप में मनायें : कलेक्टर प्रतिभा पाल
हर घर तिरंगा अभियान की गतिविधियाँ कार्ययोजना बनाकर आयोजित करायें – कलेक्टर
Rewa News: हर घर तिरंगा अभियान के तहत आगामी 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि अभियान को उत्सव के रूप में मनायें तथा शैक्षणिक संस्थानों, शहरी व ग्रामीण अंचलों में कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रमों का आयोजन करायें।
उन्होंने बताया कि आयोजनों के लिये अनुभाग स्तर पर एसडीएम को, जनपद स्तर पर सीईओ जनपद को तथा नगरीय निकायों के लिये सीएमओ को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी विभागीय अधिकारी समन्वय बनाकर गतिविधियों का कैलेण्डर बनाकर आयोजन किया जाना सुनिश्चित करायें।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ सोनवणे ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने डीपी में एक ही तरह की तिरंगे की डीपी लगायें। जिले में शहीद हुए सेना नायकों के नाम से संस्थानों, सड़कों, ब्रिाज आदि के लिये प्रस्ताव तैयार करायें और संबंधित सूची उपलब्ध करायें।
हर घर तिरंगा अभियान के तहत गतिविधियों व कार्यक्रमों से पूर्व शपथ कार्यक्रम अनिवार्यत: आयोजित करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये ।
उल्लेखनीय है कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, रैली, दौड़ एवं मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
आगामी 13 अगस्त तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म में तिरंगे की डीपी लगाना, तिरंगा झंडा फहराना, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृहद कार्यक्रमों का आयोजन करना, स्थानीय भाषाओं में तिरंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन, तिरंगा गान फिल्म का प्रदर्शन, तिरंगा प्रदर्शनी, वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को तिरंगा ट्रिब्यूट, तिरंगा प्रतिज्ञा की सेल्फी तथा तिरंगा मेला में स्वसहायता समूह एवं स्थानीय कारीगरों व व्यापारियों की भागीदारी से तिरंगा सामग्री का विक्रय/वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार 12 एवं 13 अगस्त को बाइक/साइकिल/कार रैली, एसएमएस द्वारा झण्डा फहराने के लिए लोगों को स्मरण कराने के साथ ही स्थानीय टीवी चैनल के लोगो क्लिप बदलवाने का कार्य किया जाएगा।
आगामी 13 से 15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराकर तिरंगा की सेल्फी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हर घर तिरंगा डॉट कॉम पर अपलोड करने का आयोजन हर घर तिरंगा अभियान के तहत होगा। अभियान के तहत रानी दुर्गावती एवं रानी अहिल्याबाई के सांस्कृतिक एकता के योगदानों का वर्णन करते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाए। साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं व पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी कराया जाए।
REWA NEWS : शिक्षको को चतुर्थ समय मान वेतनमान न देकर सरकार कर रही है, अपमान-शिवेन्द्र