Mp rewa news: रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत इटार पहाड़ के जंगल में युवक के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. मृतक युवक डढ़वा का निवासी था.31 दिसंबर की रात युवक घर से मोटरसाइकिल से बाहर घूमने के लिए गया था.इसके बाद वह लापता हो गया था. जिसके बाद युवक का मृतक शरीर जंगल में मिला है.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जंगल में मृतक युवक के शव मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक का किसी ठेकेदार से लेनदेन का विवाद था. 31 जनवरी शाम के समय युवक अपने मोटरसाइकिल से बाहर घूमने के लिए निकला था.और अपने परिवार जनों को बोला था कि थोड़ी देर में घूम कर मैं वापस आ जाऊंगा.लेकिन युवक लापता हो गया.वह घर पर नहीं आया.इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.लेकिन पुलिस युवक को खोजने में असफल रही. जंगल में युवक के शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इटार पहाड़ के जंगल में युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया है कि शव की हालत खराब है. मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम करने के बाद ही सही कारणों का पता लग पाएगा.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Rewa news:रीवा में जूनियर डॉक्टर करेंगे हड़ताल स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप