Rewa News : क्रिकेटर सौम्य पाण्डेय का हुआ भव्य स्वागत, वर्ल्ड कप मे बनाया था कीर्तिमान
सौम्य पाण्डेय वाहन रैली के साथ पहुंचे अपने गृह ग्राम,ग्रामीण जन एवं क्रिकेट प्रेमियो ने किया जगह-जगह स्वागत
Rews sidhi Cricketer Saumya Pandey : भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 के उप कप्तान सौम्य पाण्डेय विश्व कप क्रिकेट खेल कर दक्षिण अफ्रीका से आज अपने गृह ग्राम भरतपुर सीधी आये, जहां सीधी के प्रवेश द्वार बघवार में आम जनों एवं क्रिकेट प्रेमियो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
क्रिकेटर सौम्य पाण्डेय खुली जीप पर सवार होकर सैकड़ो वाहनो के काफिले के साथ अपने गृह ग्राम पहुंचे, जहां ग्राम वासियों ने बैण्ड बाजा और आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। रामपुर नैकिन, मऊ, रघुनाथपुर, नैकिन, अगडाल, चोरगड़ी, बघवार, पटना, मझिगवां, खारा-खरहना, पिपरांव, बुढग़ौना, अमिलइ, मैसरहा, कपुरी कोठार, रैदुअरिया, गड़हरा, चोभरा दिग्विजय सिंह, बाघड़ आदि पचासों गांवों के लोग अपने लाड़ले सपूत को माला पहना कर स्वागत किये। इस दौरान उत्साहित क्रिकेट प्रेमियों का कहना था कि विश्वकप में जिस तरह से क्रिकेटर सौम्य पाण्डेय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है उससे सभी गौरवान्वित हैं।
सौम्य ने विश्वकप में सबसे ज्यादा लिया था विकेट
दक्षिण अफ्रीका में अभी हुए विश्वकप क्रिकेट मैच में सौम्य पाण्डेय ने शानदार गेंदबाजी कर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये। टीम इंडिया का अंडर 19 विश्व कप 2024 में फाइनल तक का सफर शानदार रहा। सौम्य पाण्डेय ने टूर्नामेंट में प्रभावी गेंदबाजी की। वे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर रहे। इसके साथ ही सौम्य ने रवि बिश्नोई का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहले बिश्नोई भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड सौम्य के नाम दर्ज हो गया है। उन्होंने 7 पारियों में 18 विकेट झटके, इसके साथ ही रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बिश्नोई के नाम दर्ज था। उन्होंने 2020 में 17 विकेट लिए थे। विश्व कप के दौरान सौम्य पाण्डेय ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं नेपाल के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इसके साथ ही आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके थे और इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका और यूएसए अस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एक-एक विकेट लिये है।
इस दौरान ऋषिराज मिश्रा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, अनुज सिंह, प्रदीप सिंह भरतपुर, सुनील सिंह सीएस कंधवार, उमेश सिंह, प्रशांत सिंह, आशुतोष शुक्ला, महेन्द्र भदौरिया सभापति सहकारिता एवं उद्योग, अरुण शेखर त्रिपाठी सभापति संचार एवं संकर्म समिति, श्रीमती सीमा पाण्डेय सभापति कृषि, राजेन्द्र सिंह, बलराम पाण्डेय, अजय पाण्डेय, अर्जुन सिंह, वीरेन्द्र द्विवेदी, सतीश सिंह, अनुराग सिंह, राजेश सिंह, संजीव सिंह, पंकज सिंह, पुष्पेन्द्र द्विवेदी, सोनू कोल, संजय सिंह, शिवेन्द्र मिश्रा, संतोष कुशवाहा, बृजवाली कुशवाहा, देवतादीन विश्वकर्मा, रामलाल कोल, श्रीनिवास कोल, मोहम्मद काजू, संदीप पाण्डेय, कृष्ण कुमार गुप्ता, मुन्नीलाल गुप्ता, मकरंद पाण्डेय, राजराघव पाण्डेय, लल्लू सोनी, जतिन शुक्ला, संतोष पाण्डेय, विनोद त्रिपाठी, लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी, मनीष त्रिपाठी, शशिभूषण पाण्डेय, वीरेन्द्र पाण्डेय, प्रबल त्रिपाठी, अरविन्द चतुर्वेदी, अनिल तिवारी, धनंजय सिंह, रितेश सिंह, केशव सिंह, अजय पाण्डेय, शिवम सिंह, अंकुश सिंह, रावेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, रविचंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, आदर्श सिंह, हरिओम सिंह, अमन सिंह, धनंजय गौतम, पिंटू तिवारी, गौरव सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
REWA SIDHI NEWS : मान्या पाण्डेय को साहित्य अकादमी ने किया सम्मानित