★देश-विदेश की चुनिंदा फिल्म, नाटक, संगीत और पुस्तक मेला सब कुछ एक साथ रीवा में
MP REWA NEWS : रीवा : चित्रांगन इंटरनेशनल फ़िल्म एंड थियेटर फेस्टिवल का आयोजन 21, 22 एवं 23 फरवरी 2024 को होने जा रहा है । जिसकी तैयारी अंतिम चरण में हैं, देश-विदेश से आई चुनिंदा फिल्म, नाटक, संगीत और पुस्तक मेला सब कुछ एक साथ एक परिसर में। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बॉलीबुड के कलाकार बिखेरेंगे अपनी कला के रंग, रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित चित्रांगन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य समारोह के सफलतम तीन आयोजन के बाद चौथे वर्ष की तैयारी अब पूर्णता की ओर हैं।
चित्रांगन में इस वर्ष 62 देशों की आई हुई एंट्रीज में से चयनित चुनिंदा फिल्म्स का प्रदर्शन होना है, इस दौरान एक्टर्स, डायरेक्टर्स, राइटर्स द्वारा मास्टरक्लास भी ली जाएंगी, लोक कलाओं की प्रस्तुति होने के साथ देश भर के प्रसिद्ध नाटकों का मंचन भी चित्रांगन में किया जाएगा साथ ही बृहद पुस्तक मेला भी इस आयोजन में शामिल है।
● 21 से 23 फरवरी जानिए पूरा शेड्यूल-:
21 फरवरी 2024 प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र, दोपहर में फिल्म प्रदर्शन और शाम 07 बजे से नाटक पुराने चावल की प्रस्तुति होगी। बॉलीबुड अभिनेता कुमुद मिश्रा, सुब्रज्योति बरात, सुमित व्यास, घनश्याम लालसा भी इसमें शामिल होंगे।
22 फरवरी 2024 द्वितीय दिवस दोपहर में मास्टर क्लास,फिल्म प्रदर्शन, शाम 07 बजे से हनुमान लीला की प्रस्तुति।
23 फरवरी 2024 अंतिम दिवस सुप्रसिद्ध कबीर कैफे बैंड की सुरमई प्रस्तुति होनी सुनिश्चित है.
चित्रांगन महोत्सव में 21 से 23 फरवरी तक पुस्तक मेला आयोजित होना है।
● सलमान खान को जिसने बनाया सुल्तान अब आएंगे रीवा.
बॉलीबुड फ़िल्म सुल्तान में सलमान खान के गुरु रहे कुमुद मिश्रा रीवा आ रहे हैं। आपने रणबीर कपूर की फिल्म रॉकस्टार में रणबीर के मार्गदर्शक बने खटाना भाई को देखा होगा, आपने सुल्तान फिल्म में सलमान खान के कोच को देखा होगा, आपने महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्म में उनके साथ कुमुद जी को देखा होगा, आपने एक था टाइगर,टाइगर अभी जिंदा है में सलमान खान के साथ कुमुद जी को देखा होगा, आपने राम सिंह चार्ली के मुख्य किरदार में कुमुद जी को जरूर देखा होगा ऐसी ही 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय करने वाले कलाकार कुमुद मिश्रा जल्द ही रीवा आ रहे हैं।
अपने अभिनय से इन्होंने एक विशेष पहचान बनाने वाले कुमुद मिश्रा अब पूरे देश मे किसी परिचय के मोहताज नही हैं। यहाँ यह उल्लेख करना जरूरी हो जाता है कि कुमुद मिश्रा विंध्य क्षेत्र से निकलकर बॉलीबुड में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले कलाकार हैं। कुमुद मिश्रा में साथ चित्रांगन फ़िल्म एवं नाट्य महोत्सव में पहले दिन ही बॉलीबुड के अनेक नामी कलाकार महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।
★ हनुमान लीला का गजब आकर्षण-:
चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण हनुमान लीला में हो सकता है रंग उत्सव नाट्य समिति के 50 से ज्यादा कलाकार एक साथ हनुमान लीला के दौरान मंच में विभिन्न किरदार निभाते हुए दिखेंगे । मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के लीला सहचर श्री हनुमान के जीवन चरित्र पर आधारित यह लीला सुमधुर संगीत तथा हृदयस्पर्शी संवाद से युक्त है।
★ समापन दिवस-:
सुबह से दोपहर तक फिल्मों का प्रदर्शन दोपर में एक्टर डायरेक्टर के साथ मास्टर क्लास और शाम को जीवंत प्रस्तुतियां यह जो भी देखेगा वह कला प्रेमी के नाते खुशकिस्मत होगा। पुस्तक मेला हो या संस्कृतिक प्रस्तुतियां इनमें लोगों की दिलचस्पी कमाल की होती है। यह सब देखने को मिलगेगा चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव में।
★ बॉलीवुड के ये कलाकर आएंगे चित्रांगन में- कुमुद मिश्रा, सुब्रज्योति बरात, सुमित व्यास,घनश्याम लालसा, अर्जुन द्विवेदी साथ ही मियूजिक बैंड कबीर कैफे की पूरी टीम।
चित्रांगन महोत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मार्गदर्शन में रीवा जिले के युवा कलाकारों द्वारा रंगउत्सव नाट्य समिति के अयोजकत्व तथा रामम सांस्कृतिक समिति के संयोजन में हो रहा है। फेस्टिवल डायरेक्टर अंकित मिश्र एवं शुभम पाण्डेय है।
★ देश-विदेश के बड़े साहित्यकार तथा कला समीक्षक भी इस आयोजन में शिरकत करने आ रहे हैं जिनमे मुख्यरूप से गिरजा शंकर, रविन्द्र त्रिपाठी, टीकम जोशी निदेशक मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय, प्रो. सत्यदेव त्रिपाठी, अनिल गोयल, और कला समीक्षक अमितेश कुमार भी मौजूद रहेंगे.
चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव आयोजन समिति रंग उत्सव संरक्षक विभू सूरी ने बताया कि रीवा शहर में तीन दिनों तक दर्शकों के भरपूर मनोरंजन की व्यवस्था की गई है, चित्रांगन महोत्सव में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक फिल्म प्रदर्शन एवं मास्टर क्लास होंगी। चित्रांगन महोत्सव की संयोजक रामम सांस्कृतिक समिति ने बताया कि शाम 6 बज के 15 मिनट से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी जिसमे पहले आओ पहले पाओ के आधर पर बैठक व्यवस्था होगी। सबसे बड़ी बात यह कि चित्रांगन फिल्म एवं नाट्य महोत्सव का आयोजन सभी दर्शकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, किसी भी दर्शक को कहीं से कोई टिकट लेने की जरूर नही होगी। सभी दर्शकों से आयोजन समिति का अनुरोध है कि समय से आएं जिससे उचित स्थान मिल सके।