रीवा

Rewa News : जुलूस और उत्सव की व्यवस्थाओं में सहयोग करें – अपर कलेक्टर

Rewa News : पण्डालों और जुलूस में डीजे का उपयोग रहेगा प्रतिबंधित - एडिशनल एसपी

 

 

Rewa News : कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने कहा कि सबके सहयोग और समन्वय से त्यौहारों के लिए समुचित व्यवस्था की जाएगी। जुलूस और त्यौहारों में नगर निगम साफ-सफाई, प्रकाश तथा पेयजल की व्यवस्था करेगा। जुलूस और उत्सव की व्यवस्थाओं में आमजनता भी प्रशासन को सहयोग करे। शासन के निर्देशों और सुरक्षा को ध्यान में रखकर त्यौहार मनाएं।

Rewa news

 

 

 

 

जुलूस परंपरागत रूप से निर्धारित मार्ग से ही निकालें। जुलूस के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा और यातायात के समुचित प्रबंध किए जाएंगे। बाबा घाट में प्रतिमाओं का विसर्जन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। नगर निगम द्वारा चलित टैंकर के माध्यम से घर में रखी छोटी प्रतिमाओं को विसर्जन की सुविधा दी जाएगी। बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन करहिया घाट में किया जाएगा। अपर कलेक्टर ने कहा कि अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल ढीले तारों को ऊँचा कराएं। पूजा पण्डालों में अस्थायी बिजली कनेक्शन देने के साथ उनमें सुरक्षा की पूरी जाँच भी कराएं।

 

 

 

 

 

बैठक में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने कहा कि हर वर्ष की तरह सबके सहयोग से जुलूस और पण्डालों में व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जुलूस एक बार शुरू होने के बाद निरंतर चलता रहे। चौराहों में जुलूस रोकने पर व्यवधान होता है। जुलूस और पूजा पण्डालों में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के वाहन में केवल दो साउंड बाक्स रखने की ही अनुमति होगी।

 

 

 

 

यदि डीजे संचालक इसका उल्लंघन करेंगे तो जब्ती की कार्यवाही की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जुलूस मार्ग की सड़कों को ठीक करा दें। बैठक में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को जब्त करने, सड़कों के सुधार, करहिया मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था के सुझाव दिए गए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय, तहसीलदार हुजूर शिवशंकर शुक्ला, सीएसपी ऋतु उपाध्याय तथा शिवाली चतुर्वेदी, अन्य संबंधित अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.

Rewa News : नेशनल लोक अदालत में आपसी सुलह से होगा प्रकरणों का निराकरण

Leave a Reply

Related Articles