Rewa news: रीवा शहडोल संभाग के युवाओं को अग्निवीर सैनिक बनने निकली बम्पर भर्ती, फटा फट करे चेक
Rewa और शहडोल संभाग के युवाओं को बड़ा मौका, 23 मार्च तक होगा आवेदन
Rewa news: भारतीय सेना के अग्निपथ योजना में युवाओं को चयनित करने के उद्देश्य से भर्ती निकाली गई है, इसमें रीवा और शहडोल संभाग के 15 जिलों की लड़के भाग ले सकते हैं। आपको बता दें की अग्नि वीर योजना के तहत 4 साल युवाओं को सेना में कार्य करने का मौका मिलता है, उसके बाद एक निश्चित धनराशि देकर रिटायर कर दिया जाता है ।
23 मार्च तक होगा आवेदन
आपको बता दें की अग्नि वीर योजना के इस भर्ती में रीवा, मैहर,सतना, मऊगंज, सिंगरौली , सीधी , शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले के पात्र युवा भाग ले सकते हैं।
इस रैली भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास, अग्निवीर डब्ल्यूएमपी, शोलटेक, सिपाही फार्मा, हवलदार एसएसी तथा आरटी जेसीओ के लिए | आवेदन किया जा सकता है। भर्ती रैली में 17 वर्ष 6 माह की आयु से 21 वर्ष की आयु तक के युवा शामिल हो सकते हैं।
48 लाख रुपए का बीमा कवर
अग्नि वीर योजना के तहत सिलेक्शन पाने वाले युवाओं को बिना किसी बीमा प्रीमियम के 48 लाख रुपए का बीमा कवर मिलता है ।
इसके अलावा अग्निवीर युवाओं को प्रशिक्षण के प्रथम वर्ष के दौरान 4.76 लाख का पैकेज दिया जाता है। जो बढ़कर चौथे साल 6.92 लाख का पैकेज हो जाता है, वही 4 साल बाद रिटायर होने पर 11.71 लाख रूपये का लाभ मिलता है।
आवेदन करने के लिए आपको भारतीय सेना की
वेबसाइट ज्वाइन इंडिया army.nic.com पर भर्ती की अधिसूचना देखना पड़ेगा। 23 मार्च तक ऑनलाइन पंजीयन करा कर भर्ती में लाभ ले सकते है। भारती में लाभ लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक माप दंड की योग्यता भी होना चाहिए।
Rewa news: माँ समान चाची से भतीजे ने किया दुष्कर्म की घटना को अंजाम