Rewa new Commissioner : रीवा संभाग के नवागत कमिश्नर BS जामोद ने ग्रहण किया पदभार
Shahdol commissioner news : रीवा कमिश्नर पर शहडोल संभाग की जिम्मेदारी
Rewa news : रीवा संभाग में आज नवागत कमिश्नर बीएस जामोद ने पदभार ग्रहण किया। जामोद वर्ष 2006 के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। जामोद ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के रूप में प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। रीवा में पदस्थापना से पहले जामोद शहडोल संभाग में कमिश्नर के रूप में पदस्थ रहे हैं।
वर्तमान में भी जामोद के पास शहडोल संभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
REWA TRS NEWS : टी.आर.एस. कालेज में प्रारंभ हुआ त्रि-दिवसीय दीक्षारंभ समारोह