रीवा

REWA BREAKING NEWS TODAY पूर्व सरपंच ने लूट ली महिला की इज्जत,पीड़ित लगा रही थानों के चक्कर

रीवा (Rewa News): रीवा जिले के तराई अंचल से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां पर एक महिला की इज्जत रसूखदार पूर्व सरपंच ने तार-तार कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

REWA BREAKING NEWS TODAY मामला रीवा जिले के जवाब थाना क्षेत्र का है, जहां पूर्व सरपंच के कृत्यो से गांव बदनाम हो गया है। दहशत में लोग जी रहे हैं.

REWA BREAKING NEWS TODAY जानकारी के मुताबिक पूर्व दबंग सरपंच अविनाश पांडे ने महिला की इज्जत लूट ली है. और लगातार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।

कैसे हुआ खुलासा

घटना के बाद पीड़ित परिवार लगातार पुलिस के चक्कर काट रहा है, बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

जिसके कारण महिला का 85 वर्षीय ससुर आज एसपी ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों के सामने आवेदन देकर सरपंच के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है।

REWA BREAKING NEWS TODAY पुलिस ने बताया कि इसकी शिकायत जवा थाने में दर्ज है,

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी पूर्व सरपंच ना केवल केस वापस लेने की दबाव बना रहा है, बल्कि जान से मारने तक की सरेआम धमकियां दे रहा है।

वही खुलासा हुआ है कि पूर्व सरपंच का नेताओं से अच्छा संबंध है, जिसके चलते वह धमकियां दे रहा है.

क्या पीड़ित को मिल पाएगा न्याय

REWA BREAKING NEWS TODAY अब सवाल खड़ा होता है कि पुलिस अधिकारियों के थानों के चक्कर लगाने के बाद भी क्या पीड़ित को न्याय मिल पाएगा?

क्या पुलिस आरोपी सरपंच के खिलाफ कार्यवाही करेंगी??

बाहर हाल पुलिस मामले की जांच कर न्याय की बात कह रही है।

ALSO REWA CORONA :कोरोना को लेकर रीवा कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश #REWA CORONA NEWS UPDATE , MP CORONA ,

#REWA BREAKING NEWS TODAY,

Leave a Reply

Related Articles