REWA GIRISH GAUTAM NEWS सात दिन में 72 गांवों का दौरा करेंगे स्पीकर गीरीश गौतम , सुनेंगे जनता का दुख दर्द
रीवा ।
REWA GIRISH GAUTAM NEWS मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र में 7 दिनों की साइकिल यात्रा पर निकले हैं। इसका शुभारंभ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने किया। देवतालाब के पुरवा गांव में सभा के बाद साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया ।
इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. अगले 7 दिनों तक विधानसभा अध्यक्ष की साइकिल यात्रा देवतालाब विधानसभा के 72 गांवों से होकर गुजरेगी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की शुरुआत –
REWA GIRISH GAUTAM NEWS जनता की समस्याओं को बारिकी से सुनने के लिए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस साइकिल यात्रा की शुरुआत की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पुरवा पड़रिया गांव से हरी झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया ।
इससे पहले यहां विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बताया।
REWA GIRISH GAUTAM NEWS साइकिल यात्रा की शुरुआत के दौरान पत्रकारों ने गिरीश गौतम से उनके पुत्र राहुल गौतम के वायरल ऑडियो को लेकर भी सवाल पूछे। इस मामले में गिरीश गौतम बचते नजर आए । उन्होंने इसे सामान्य बात बताते हुए तूल न देने की बात कही ।
बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो टोल कर्मचारी के साथ फोन पर गाली-गलौच करते हुए और टोल मैनेजर को धमकी देते हुए सुनाई दे रहे थे ।
समापन में शामिल होंगे सीएम शिवराज –
7 दिन तक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा उनके विधानसभा क्षेत्र के 72 गांवों में जाएगी। यहां चौपाल लगाकर गिरीश गौतम क्षेत्र की जनता की समस्या सुनेंगे और मौके पर उनके निराकरण की कोशिश करेंगे। यात्रा के समापन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान देवतालाब पहुंचेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे ।
ALSO Girish Gautam news वि.अ.गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा में उमड़ रही भारी भीड़
#REWA GIRISH GAUTAM NEWS,
One Comment