मध्यप्रदेशराष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

Munawwar Rana dies live update: Those who talk like this to Modi-Yogi may die

Munawwar rana death live update and controversy about Yogi modi and Ram mandir

 

 

 

Munawwar Rana death news live update : देश के मशहूर शायर Munawwar Rana अब इस दुनिया में नहीं रहें। उनकी बेटी ने इस बात क़ो कन्फर्म किया है। Munawwar Rana क़ो कई बीमारियां घेर रखी थी, वह लखनऊ के अस्पताल में भर्ती थे, उनका हाल ही में ऑपरेशन किया गया था, उनको गाल ब्लेंडर में दिक्कत थी, इसके अलावा Munavvar Rana क़ो बीपी, शुगर की बीमारी थी। Munawwar Rana क़ो किडनी की बीमारी होने के चलते उनका dialysis होता था।

 

Munawwar Rana dies live update: Those who talk like this to Modi-Yogi may die

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ क़ो लेकर कहा था की अगर योगी फिर से चुनाव जीतकर आते है तो मै उत्तरप्रदेश छोड़कर चला जाऊंगा।

 

राणा ने एक चैनल से इंटरव्यू में कहा था कि ‘वर्तमान

 

सरकार पलायन-पलायन रट रही है, लेकिन भाजपा सरकार

 

में मुसलमानों में इतना खौफ है कि कोई बोल नहीं सकता

 

है। अगर फिर भी ओवैसी की मदद से भाजपा की सरकार

 

आ जाती है तो हमें यहां रहने की जरूरत नहीं है, मैं यहां से

 

पलायन कर लूंगा’।

 

 

प्रधानमंत्री मोदी की माँ के निधन पर उन्होंने कहा था की मोदीजी अब सभल कर चलिए, माँ की दुआएं भी अब आपके पास नहीं है, इसके अलावा समय समय पर बीजेपी सरकार पर हमलावर रहें है और विवादों से उनका पुराना नाता था।

 

 

राम मंदिर के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जास्टिस पर सवाल खड़े कर दिए थे।

 

इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन के समय कहा था की संसद भवन क़ो खेत बना देना चाहिए।

 

 

Acclaimed poet Munawwar Rana dies following prolonged illness in Lucknow. He was admitted to the Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences (SGPGIMS).

 

 

 

 

 

उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राना ने अयोध्या में मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा था कि इससे इंसाफ नहीं मिला. उन्होंने कहा कि विवाद में फैसला तो आया, लेकिन न्याय नहीं मिला. मुनव्वर राना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानना अब मजबूरी है और वह इसे मान रहे हैं. लेकिन इंसाफ नहीं हुआ.

 

शायर मुनव्वर राना ने कहा कि वह दुखी हैं, खफा हैं. उन्होंने राम मंदिर पर आए फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गोगोई और एसए बोबडे के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया.

Rewa News : ट्रेन में रीवा के युवकों को जहर देकर हुई लूट की बड़ी वारदात, इलाज जारी

Leave a Reply

Related Articles