विंध्यसतना

SATNA ACCIDENT : अमरपाटन के नेशनल हाइवे 30 में बेलगाम ट्रक ने सो रहे युवक को उतारा मौत के घाट


सतना ।

संवाददाता : सुनील राजपूत दाहिया

SATNA MP: नेशनल हाइवे 30 में बेलगाम ट्रक ने सो रहे युवक को उतारा मौत के घाट

SATNA AMARPATAN NEWS : अमरपाटन । अमरपाटन के नेशनल हाइवे 30 में बेलगाम ट्रक ने सो रहे युवक को उतारा मौत के घाट

SATNA ACCIDENT NEWS : मामला सतना जिले के अमरपाटन के नेशनल हाइवे 30 कंचनपुर मोड़ के पास का हैं जहां पर एक तेज रफ़्तार ट्रक गोमती से टकरा कर पलट गया, गोमती में टकराने से गोमती के अंदर सो रहे एक युवक की मौत हो गयी। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

SATNA ACCIDENT NEWS TODAY : जानकारी के मुताबिक मृतक पास के ढावे में खाना बनाने का काम करता था, जिसकी ट्रक हादसे में मौत हो गयी।


सूचना के बाद घटना स्थल पर नादन पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई हैं।
हालांकि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है, आखिर ट्रक के पलटने की वजह क्या थी? पुलिस मामले की जांच कर जल्द ही कारणों का खुलासा करेगी ।

ALSO READ

Satna News: मुस्लिम युवक ने माहौल बिगाड़ने किया हिन्दू देवी -देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी

#REWA SATNA, #SATNA ACCIDENT NEWS,

Leave a Reply

Related Articles