REWA ATTACK रीवा के प्रकाश चौराहा में युवक पर चाकू से हमला, हमले में घायल युवक संजय गाँधी में भर्ती
शहर में नहीं सुधर रहीं क़ानून व्यवस्था की स्थिति, नहीं रहा अपराधियों में पुलिस का खौफ
MP REWA ATTACHED NEWS रीवा । रीवा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रकाश चौराहा स्थित गांधी कांप्लेक्स में पुरानी रंजिश को लेकर 10 की संख्या में आये बदमाशों ने 4 लोगों पर चाकू और लाठी – डंडो से हमला कर बुरी तरह जख़्मी कर दिया ।
घायल आयुष गुप्ता निवासी गुडहाई बाजार के ऊपर आरोपियों ने चाकू से हमला कर पेट में तकरीबन पांच बार वॉर किया ।
आरोपियों के बुरी तरह हमले में हाथ की काठी और नस में बुरी तरह चोट आने से घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रहीं है ।
आरोपियों की पहचान
पीड़ित के द्वारा बताया गया की आरोपियों का नाम अयूब खान, निवासी अमहिया
, टिंकू खान निवासी अमहिया, और उसके अन्य साथी आरोपियों ने हमला किया और हवाई फायर भी किया।
घायल का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है
घटना देर रात तकरीबन 11:00 बजे की बताई जा रही है।
घटना की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है ।
शहर के मुख्य बाजार में इस तरह के हमले से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे है।
ALSO READ
Rewa News:जयपाल मुंडा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट गौरी में खेला गया फाइनल मैच