उपद्रवियों ने बस ड्राइवर, कंडक्टर से मारपीट कर की बस में तोड़-फोड़
मामला रीवा जिले के अंतर्गत लौर थाना क्षेत्र की
ब्यूरो रिपोर्ट : राजकुमार पाण्डेय
REWA KHAIRA NEWS TODAY : देवतालाब : रीवा जिले के लौर थाना क्षेत्र के खैरा कनकेसरा गाँव (अबराई मोड़ ) में रीवा से मऊगंज चलने वाली मंगला ट्रेवल्स के ड्राइवर और कंडक्टर से कनकेसरा गाँव के नशे में धुत सरहंगो ने विवाद उत्पन्न कर मारपीट करके इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न कर दी ।
आरोपियों की पहचान सुशील पटेल उर्फ़ गुड्डू पटेल के रूप में की गई है, जिसने गाँव के ही कुछ लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है ।
MP REWA NEWS : जानकारी के मुताबिक खैरा गाँव मे कोरेक्स और नशीली दवाइयों का अवैध व्यापार तेजी से हो रहा है, जिससे इलाके के सैकड़ो युवा सुबह से ही नशे में धुत होकर आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित कर घटना को अंजाम देते है ।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपियों ने बेल्ट से बस के ड्राइवर और कंडक्टर के साथ बुरी तरह से मारपीट की, और ईट पत्थरो से बस में तोड़फोड़ कर लाखों रूपये का नुकसान पहुँचा दिया ।
वही बस सड़क में तिरछी खड़ी होने के कारण इलाके में जाम की स्थिति निर्मित हो चुकी है।
घटना की जानकारी लौर थाना को दी जा चुकी है,
अब देखना होगा की पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है?
अगर ऐसे ही आये दिन हो रहीं घटनाओं पर पुलिस कुछ कार्यवाही नहीं करती तो आने वाले दिनों में आमजन में भय का वातावरण निर्मित होगा ।
हमने इस घटना को लेकर लौर थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की, पर संपर्क नहीं हो पाया ।
बहरहाल आगे जो भी इस घटना को लेकर जो भी अपडेट रहेगा हम आप तक पहुचाते रहेंगे ।
ALSO READ
Rewa Accident :रीवा में फिर हुआ भीषण हादसा, दो सगे भाई सहित 3 लोग हुए शिकार