घर से निकले युवक की नहर में मिली लाश, हत्या की आशंका
REWA MURDER NEWS TODAY : रीवा । रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र के ग्राम पैपखरा उकठा कंचनपुर में आज सुबह युवक की लाश तैरती देखी गई, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक नवदीप तिवारी पिता शिवकुमार तिवारी अपने घर से शाम को दो पहिया वाहन पल्सर लेकर निकला था पर वापस घर नहीं लौटा। आज सुबह ग्रामीणों ने उसकी लाश नहर में तैरती देखी। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पल्सर बाइक भी नहर में मिली
जानकारी के मुताबिक पहले युवक की पल्सर बाइक MP 17 MP 5760 नहर में देखी गई, जिसके बाद अंदेशा जताया जाने लगा की युवक की भी लाश नहर में मिल सकती है ।
तभी कुछ ग्रामीणों को युवक की तैरती हुई लाश दिखाई दी, आनन फानन में ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंचाई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया ।
REWA MURDER CRIME NEWS TODAY ; पुलिस के लिए अब यह मौत जाँच का विषय बन गई है आखिर युवक की मौत कैसे हुई,
क्या युवक ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी?
पल्सर बाइक के भी नहर में मिलने से शक और गहराता जा रहा है की आखिर अगर युवक ने आत्महत्या की तो बाइक नहर में कौन डाला?
एक शक ये भी कि क्या युवक के साथ कल रात कोई घटना तो घटित नहीं, जिससे अपराधी लूटपाट कर नहर में फ़ेंक दिया हो
जो भी कारण हो ये तो जाँच के बाद ही पता चल पायेगा । पुलिस मामला दर्ज कर जाँच कि बात कह रहीं है ।
ALSO READ
MP WHEATHER alert : ठंड ने पकड़ी रफ़्तार, इन 11 जिले के लोग हो जाये सावधान