rewa corex news नशीली कप शिरप, गोली बेचने वाले मेडिकल दुकानों पर बड़ी कार्यवाही,सीज की गई दुकाने
संवाददाता : मो रफीक
mp rewa hindi news रीवा में नशीली दवाओं के काले कारोबारियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । जानकारी के मुताबिक रीवा के कबाड़ी मोहल्ला में ममता मेडिकल स्टोर में कई दिनों से नशे की गोली और इंजेक्शन का विक्रय किया जा रहा था, जिसकी जानकारी
किसी को नही थी पुलिस को सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार के नेतृत्व में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए
mp rewa corex news नशे की गोलियां, इंजेक्शन को जप्त किया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए ममता मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया है आरोपियों से पूछताछ किया जा रहा है ।
बता दे कि रीवा जिले में नशीली दवाओं का कारोबार काफी समय से फल- फूल रहा है, पुलिस समय समय पर कार्यवाही
करती है जिसमे कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है जिले में नशीली गोलियां और सिरफ नालियों में सड़को में देखने में मिल जाता है जिससे यह पता चलता है कि जिले में नशीली पदार्थो का विक्रय तेजी से हो रहा है.
पुलिस को नशीली दवाओं पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे शहर में नशीली दवाओं पर रोक लग सके।
ALSO READ
Crime: मामा ने भांजी संग गलत काम कर, करदिया प्रेग्नेंट, परिजन हैरान
#REWA, #REWA COREX NEWS,
One Comment