रीवा

CORONA CASE IN REWA रीवा में हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 82 कोरोना संक्रमित

MP REWA CORONA रीवा । रीवा में अब तक सबसे ज्यादा गुरुवार को 82 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले ।
जिसके बाद रीवा में टोटल कोरोना एक्टिव केस की संख्या 344 पहुँच गई है।

MP REWA ME CORONA मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में रीवा शहर से 54 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद सबसे अधिक 9 मरीज त्योंथर में, 5 रायपुर कर्चुलियान, 4 गोविंदगढ़, 2 गंगेव, 2 सिरमौर, 2 जवा, 2 मऊगंज, 1 हनुमना और 1 नईगढ़ी में संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है.

दिन -कोरोना मरीज की संख्या
2 अप्रैल, शुक्रवार – 21

3 अप्रैल, शनिवार – 29

4 अप्रैल, रविवार – 42

5 अप्रैल, सोमवार – 57

6 अप्रैल, मंगलवार – 60

7 अप्रैल, बुधवार – 53

8 अप्रैल, गुरुवार – 82

आपको बता दें कि तमाम प्रयासों के बावजूद रीवा में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके कारण प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है

सीएम शिवराज ने लगाया 60 घंटे का लॉकडाउन

प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ने कोरोना चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक के प्रदेश के छोटे बड़े शहरों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है।

प्रवासियों को सता रहा lock-down का डर

लॉकडाउन के ऐलान के बाद
जगह जगह प्रवासी मजदूरों को पिछले वर्ष की तरह लॉक डाउन का डर सता रहा है, कहीं लंबे समय तक के लिए तो लॉकडाउन ही लगा दिया जाएगा

जिसकी तस्वीरें देखने भी लगी हैं
आज देश के कुछ हिस्सों से पलायन की खबरें भी प्रकाश में आई।
ऐसे में आने वाले दिनों में अगर कोरोनावायरस केसों की संख्या
में इजाफा होता रहा तो आने वाले दिनों में प्रवासी मजदूरों के लिए भारी दिक्कतें हो सकती हैं।

ALSO READ

rewa corex news नशीली कप शिरप, गोली बेचने वाले मेडिकल दुकानों पर बड़ी कार्यवाही,सीज की गई दुकाने

#CORONA CASE IN REWA,

Leave a Reply

Related Articles

Close

Adblock Detected

Please disable the adblocker. It is the only source of our earnings.