Rewa में रेप पीड़िता के काटने पड़ेंगे हाँथ, वजह जान रह जायेंगे हैरान, आरोपी सुधार गृह में
MP REWA RAPE CASE : परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप, रेप के दौरान हाँथ की उंगलियों को पहुंचा था नुकसान
MP REWA RAPE CASE : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हैवानियत का शिकार हुई नाबालिक बालिका के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, पहले जहां कम उम्र में ही हैवानियत की शिकार बच्ची का अबॉर्शन करवाना पड़ा, वहीं परिजनों की माने तो रेप के दौरान घायल हुई उंगलियां में गंभीर बीमारी हो गई है, और बीमारी काफी आगे बढ़ चुकी है बच्ची की जान बचाने के लिए दोनों हाथ काटने पड़ेंगे, जिसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है, डॉक्टर मासूम की जान बचाने में लगे हुए हैं.
पूरा मामला रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र का है जहां पर 17 वर्षीय नाबालिक ने शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ शोषण किया, परिजनों को इस बात की जानकारी तब हुई जब मासूम गर्भवती हो चुकी थी, नवंबर 2023 में पुलिस में मामला दर्ज करके आरोपी को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया
और परिवार गुजरात में भरण पोषण के लिए रहने लगा, इसी दौरान मासूम की तबीयत बिगड़ गई.
नाबालिक बालिका को हो गई है गंभीर बीमारी
परिजनों ने बताया है कि नाबालिक को गैंग्रीन नामक गंभीर बीमारी हो गई है, 25 जनवरी को मासूम को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सामने आया है कि पीड़िता गैंग्रीन नामक बीमारी से ग्रसित है और इन्फेक्शन काफी फैल चुका है उंगलियां काली पड़ गई है और रक्त धमनिया भी इन्फेक्शन का शिकार हो गई. डॉक्टर ने बताया कि अगर जल्द हाथ नहीं काटा गया तो यह बीमारी पूरे शरीर के हिस्से में फैल जाएगी ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक पाल ने बताया है कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया है
अभी इस बात की जांच की जा रही है की नाबालिक रेप पीड़िता को हाथ में नुकसान दुष्कर्म के समय हुआ था या अलग से बीमारी हुई है, उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
MP में घर बैठे बेचिए 2 रूपये किलो गोबर, ये रही प्रकिया