रीवा

MP REWA : रीवा में तिवारी कोच बस संचालक व कर्मचारियों की गुंडागर्दी चरम सीमा पर

बड़ी खबर

REWA VINDHYA NEWS TODAY : परिवहन मंत्री के आदेशों खुलेआम उड़ाई धज्जिया

MP REWA VINDHYA NEWS : रीवा में तिवारी कोच बस संचालक व कर्मचारियों की गुंडागर्दी चरम सीमा पर नागपुर से बनारस और इलाहाबाद के लिए सबारियो को बैठा कर नागपुर से लेकर के बनारस तक का भाड़ा लेकर रीवा में ही उतार दिया जाता है जब इसका विरोध सवारियों के द्वारा किया जाता है उनके साथ मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां व मारपीट की जाती है.

REWA NEWS MP NEWS
MP TODAY

REWA MP: ताजा मामला रीवा जिले का है जहां रीवा के पुराने बस स्टैंड के समीप कनौडिया पेट्रोल पम्प के पास बीते दिनांक 17 मार्च को लगभग आधा दर्जन की संख्या में सवारियों को तिवारी कोच की बस जिसका नंबर mp 17 p1811 है जिसके द्वारा सवारियों को बीच रास्ते मे ही उतार दिया गया है जब इसका विरोध सवारियों ने किया तो तिवारी कोच के बस कंडक्टर एवं एक युवक जो अपने आपको बस का मालिक बता रहा था और गाली गुप्ता करते हुए सबारियो के साथ धक्का मुक्की किया ठगी का

MP REWA NEWS TODAY : शिकार हुए सवारियों के द्वारा जब हरित प्रवाह समाचार की टीम ने जानकारी ली तो सवारियों के द्वारा जानकारी दी गई कि हम लोगों से नागपुर से लेकर के बनारस और इलाहाबाद तक का 2400 से लेकर के 3600 तक का भाड़ा लिया गया और आधे रास्ते रीवा में ही उतार दिया गया जब बाकी का जमा हुआ पैसा मांगा गया तो बस कंडक्टर और एक तिवारी कर के लड़के के द्वारा गाली-गलौज व अभद्रता की गई है हालांकि इस लूट की शिकायत सवारियों ने सिविल लाइन थाने

में लिखित रूप में दे दी है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं कहीं ना कहीं मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री के आदेशों की रीवा के तिवारी कोच बस संचालक व कर्मचारियों के द्वारा धज्जियां खुले आम उड़ाई जा रही हैं ,बस संचालको को नही रहा कार्यवाही

MP LIVE NEWS : का खौफ ऐसे बस संचालकों पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए जो गरीब मजदूरों के जेब डाका डाल रहे हैं। इसी तरह की बस संचालकों की मनमानी कोरोना काल में लॉकडाउन में की जा रही थी जिस पर रीवा कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी के निर्देश पर रीवा परिवहन विभाग के द्वारा लगभग आधा सैकड़ा बसों में चलानी कार्यवाही भी की गई थी।

ALSO READ

REWA इन कॉलेजो की मान्यता समाप्त #REWA HINDI NEWS #MP HINDI NEWS BREAKING NEWS

REWA , #MP REWA,

2 Comments

Leave a Reply

Related Articles