Uncategorized

Rewa News : रीवा : सिरमौर तहसीलदार व नगर परिषद सिरमौर ने हटवाया अवैध अतिक्रमण,

*REWA MP TODAY NEWS : रीवा : सिरमौर तहसीलदार व नगर परिषद सिरमौर ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए हटवाया अवैध अतिक्रमण, मौके पर सिरमौर पुलिस बल रहा मौजूद...*


🔥 *रीवा : सिरमौर समाचार अपडेट*


Rewa News MP: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करें,
जिसको ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार अतिक्रमण हटवाया जा रहा हैं,


वही इस सिलसिले में रीवा जिले में भी अब शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने कि कार्यवाही शुरू कर दी गई है,
आपको बता दें कि रीवा कलेक्टर (REWA COLLECTOR ) इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में सिरमौर तहसीलदार व नायब तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमणकारियों पर संयुक्त कार्यवाही करते हुए करोड़ों की संपत्ति अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराई गई,
जानकारी के अनुसार


सिरमौर तहसील अंतर्गत वार्ड क्र. 08 रीवा डभौरा रोड के पूर्वी सिरे में 50×20 वर्ग फीट में राघवेंद्र गुप्ता, ज्ञान प्रकाश गुप्ता दोनों के /पिता शंकर्ष्ण गुप्ता द्वारा तहखाना दुकान का अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा था, जिसको ध्वस्त कराया गया, उक्त प्रकरण में स्थगन होने व ipc की धारा- 188 कि कार्यवाही के बावजूद भी निर्माण कार्य आरोपी गणो द्वारा बन्द नहीं किया गया था, जिसके बाद बड़ी कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाया गया,

तो वही दूसरी ओर पंडित दीन दयाल पार्क सिरमौर में गायत्री मंदिर के ट्रस्टी राजेश पाण्डेय द्वारा लगभग 13 डिसमिल ज्यादा कब्जा कर लिया गया है, जबकि गायत्री मंदिर को 10 डिसमिल रकवा पूर्व से ही खसरे के कालम न 12 में दर्ज है, वहीं तीसरी ओर वार्ड 03 नगर सिरमौर में रास्ता भी तहसीलदार ने जे सी बी की मदद से हटवा दिया हैं,

सिरमौर तहसीलदार के द्वारा अतिक्रमणकारी गुप्ता परिवार को समझाइश भी दी गई कि पिलर का लोहा व शेष बचा हिस्सा 2 दिन के भीतर अतिक्रमण हटा ले नहीं तो प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण तो हटा दिया जाएगा और यह भी बताया गया कि अगर नहीं हटाया तो बड़ी कार्यवाही की जावेगी, आला अधिकारियों ने बड़ी सूझबूझ के साथ पहले अतिक्रमणकारियों को समझाइश दी गई, इसके बाद वहां से अतिक्रमण हटा, मौके पर पटवारी सिरमौर, राजस्व निरीक्षक वं सिरमौर पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा,
अभी और भी सिरमौर मे बड़े घाघ भूमाफिया बांकी हैं जिन पर कार्यवाही कि जल्द ही गाज गिर सकती हैं।

REWA BREAKING NEWS TODAY, #REWA MP NEWS, #MP NEWS TODAY, #REWA NEWS TODAY

#REWA, #REWA MP NEWS ,

Leave a Reply

Related Articles