रीवा

BAGHELI ACTOR AVINASH TIWARI की कार में हुआ हमला, बाल बाल बची जान

AVINASH TIWARI ACCIDENT ; बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी की कार में हुआ हमला, बाल बाल बची जान

REWA BAGHELI ACTOR : रीवा। रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि बघेली सुपरस्टार अविनाश तिवारी शूटिंग के लिए लैंड मार्क होटल के पास गए हुए थे । जहां पर अज्ञात बदमाशों ने हमले की नीयत से अविनाश तिवारी की कार पर शराब की बोतलों से जोरदार हमला किया, गनीमत रही कि अविनाश तिवारी कार में मौजूद नहीं थे, नहीं तो किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

कब हुआ हमला

AVINASH TIWARI BAGHELI ACTOR : जानकारी के मुताबिक हमला आज बुधवार की दोपहर 3:00 बजे की बताई जा रही है।
अविनाश तिवारी ने फेसबुक पर लाइव हो कर कार पर हुए हमले की जानकारी दी।
आसपास के मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर चार पहिया बंद वाहन में आए थे, और कार में तोड़फोड़ करने लगे, लेकिन अविनाश तिवारी कार में मौजूद नहीं थे, और मौका पाते ही हमलावर भाग खड़े हुए ।

REWA AVINASH TIWARI : अविनाश फिल्म की टीम के द्वारा बताया गया है कि हम इस घटना की शिकायत पुलिस में करेंगे, और दोषियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।
बता दें कि विगत दिनों अविनाश तिवारी बघेली बौछार कार्यक्रम किया था, जिसके बाद से उन्हें फोन पर लगातार धमकियां मिल रही थी, हालांकि अब जांच का विषय है कि हमारा किसके द्वारा करवाया गया है, फिर भी शहर के अंदर इतना बड़ा हमला होना प्रशासन की चूक माना जा रहा है।
आखिर शहर के नामी-गिरामी लोग ही अगर सुरक्षित नहीं है आम जनता का क्या हाल होगा।

हालांकि अविनाश तिवारी ने कहा है कि मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता हूं लेकिन यह हमला हमारी कार पर नहीं मुझ पर हुआ है।

क्या कहा तीन पांच की टीम ने

तीन पांच की टीम ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि

” आज जो भी अविनाश के साथ घटना हुई बिल्कुल गलत है, कुछ छर्रे और असामाजिक लोग ऐसी गतिविधियों में उतर कर हमारे बीच भाव पैदा कर रहे हैं। विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन इस तरह हिंसक और अभद्र माध्यम जरूर निंदनीय है.


किसी को बदनाम करने के लिए वर्तमान परिस्थिति का फायदा कोई तीसरा उठा रहा है। अविनाश की कार पर हमले से हम सब दुखी हैं, इसकी जांच होनी चाहिए किसने किया क्यों किया सबके सामने आना चाहिए।

बता दें कि हाल ही में शैलू शर्मा और पूजा तिवारी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाया था, जिसके बाद माहौल गरमा गया था। माना जा रहा है कि इसी बात का फायदा उठाकर कोई असामाजिक तत्व इस घटना को अंजाम दिया है।

जो कुछ भी हो घटना की जांच होनी चाहिए, और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए, अगर ऐसा चलता रहा तो भय का वातावरण निर्मित होगा.

ALSO READ Avinash की Bagheli बुधिया (Budhiya Movie ) हुई इंटरनेट में लीक! जानिए पूरा मामला

#AVINASH TIWARI, #REWA BAGHELI ACTOR,

Leave a Reply

Related Articles