Mp news:मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ग्वालियर जिले के पनिहारी इलाके में एक महिला को उसके पति ने देवर के साथ मौज करते हुए पकड़ लिया इसके बाद महिला और प्रेमी ने साथ मिलकर अपने पति को बिजली का करंट से लगाकर उसकी जान ले ली.
करंट लगाकर पत्नी ने पति को मारा
ग्वालियर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहां एक पत्नी ने अपने पति को देवर के साथ मिलकर करंट से मारकर हत्या कर दी.इसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार भी कर दिया.इस पूरे मामले का खुलासा 4 साल के बेटे ने करीब 18 दिन बात किया पुलिस ने बच्चों की बात के आधार पर प्रेमी देवर और महिला से पूछताछ की इसके बाद यह पूरा राज खुल गया.
पति ने पत्नी को देवर के साथ रात में पकड़ा
रात के समय महिला अपने देवर के साथ मौज कर रही थी. इस वक्त पति जग गया. जब उसने देखा तो उसके होश उड़ गए. इसके बाद उसने विरोध जताया लेकिन महिला अपने देवर के साथ अपने पति के पहले हाथ पैर बांधे. इसके बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बिजली के तार से करंट लगाकर अपने ही पति की हत्या कर दी.
Cricket in Olympic :128 साल बाद क्रिकेट ओलिंपिक का बना हिस्सा देशभर में जश्न का माहौल
Mp election 2023:ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे चुनाव शिवराज की होगी विदाई!