MP NEWS : महिलाओं की कम वोटिंग से भाजपा में टेंशन! ये आयी वजह
MP NEWS : लाड़ली बहनों ने पुरुषो के मुकाबले किया कम वोटिंग
MP NEWS : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के वक़्त महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना ने जड़ी बूटी की काम किया था और सत्ता विरोधी लहर के वावजूद प्रचंड जनादेश दिया था, जिसका शायद भारतीय जनता पार्टी को भी उम्मीद नहीं थी. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मध्यप्रदेश में पुरुषो के मुकाबले महिलाओं ने 5-6% कम मतदान किया है जिसकी वजह से पार्टी में टेंशन बढ़ गयी है. माना जा रहा है की जिन सीटों में कड़ा मुकाबला है वहां पार्टी की नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
इतना प्रतिशत घट गया महिला मतदान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया था. विधानसभा चुनाव में महिला और पुरुषों के बीच महज 2-3 फीसदी का अंतर था, जबकि लोकसभा चुनाव में यह बढ़कर 5-6 प्रतिशत हो गया है. मध्य प्रदेश में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 76 फीसदी रहा था, वहीं लोकसभा चुनाव में 64 फीसदी के आसपास रहा है, यानी कि इसमें 12 प्रतिशत की कमी आई है. माना जा रहा है कि ये सत्तारूढ़ दल के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
Rewa news : अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में बड़ा हादसा, जहरीली गैस से कई मजदूरों की हालत गंभीर