MP NEWS: डिप्टी कलेक्टर बनने घर से निकला छात्र, परिजनों को मिली ऐसी खबर की छा गया मातम
MP INDORE NEWS: कोचिंग में ही छात्र को आया हार्ट अटैक, बाद में हो गई मौत
MP INDORE NEWS : कोरोना महामारी के बाद हार्ट अटैक के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है, पहले जहां बीमार लोगों और बुजुर्गों को हार्ट अटैक की समस्या का सामना करना पड़ता था, वही अब देश में सैकड़ो ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर युवा वर्ग के लोगों को तेजी से हार्ट अटैक की समस्या सामने आ रही है, और मौत का सामना करना पड़ रहा है.
ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का बताया जा रहा है जहां पर कोचिंग पढ़ने गए एक युवक को क्लास के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया, और बाद में छात्र की मौत हो गई, बताया गया कि घर से डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना लेकर आया छात्र इस दुनिया में नहीं रहा .
सागर जिले का रहने वाला है छात्र
बताया गया की छात्रा इंदौर के ही भंवर कुवा इलाके में कमरे का किराया लेकर पढ़ाई कर रहा था, वह एमपीपीएससी की तैयारी करता था, और कोचिंग भी जाता था, बताया गया कि छात्र का नाम राजा लोधी सर्वानंद नगर है, जो सागर जिले का है.
छात्र सागर से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी कर रहा था। पढ़ने में बेहद लगन शीन और होशियार छात्र के अचानक गुजर जाने से पूरे जिले में शोक का माहौल है ।
छात्र के सीने में उठा था दर्द
Heart attack in Madhya Pradesh. The incident took place in #Indore #MP, an 18 year old boy Raja was preparing for #MPPSC, got a heart attack while studying in coaching.#heartattack #CCTV #MadhyaPradesh #DilKaDaura #coaching #Attack#CoachingCentre pic.twitter.com/3ot1fGO2X7
— Ravi Meena (@iravimeena03) January 19, 2024
बताया गया कि दोपहर के वक्त छात्र कोचिंग में ही पढ़ाई कर रहा था, इसी दौरान अन्य छात्र भी साथ में मौजूद थे, युवक के सीने में तेजी से दर्द उठा, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक की उपचार के दौरान ही मौत हो गई, बताया गया कि युवक के पिता पीएचई विभाग में पदस्थ हैं, तथा उसका भाई प्राइवेट जॉब करता है, युवक का बचपन से ही अफसर बनने का सपना था । इसीलिए वह बड़ी लगन से पढ़ाई कर रहा था, लेकिन अचानक हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार में मातम फैला दिया है.
फिट रहने के लिए जाता था जिम
साथ में रहने वाले उसके दोस्तों ने बताया है कि युवक फिट रहने के लिए जिम जाया करता था, उसको किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी,, वह कम उम्र में ही अधिकारी बनना चाहता था, कार्डियोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डॉक्टर महेंद्र चौरसिया ने बताया है की छात्रा को इलाज के लिए लाया गया था, डॉक्टरों की टीम ने पेशेंट को दो से तीन कार्डियोलॉजी शॉट दिए, इसके बावजूद मरीज सरवाइव नहीं कर पाया ।
Rewa love story : रीवा की बहुचर्चित प्रेम कहानी – शादी का झांसा देकर प्रेमी ने कर दिया ये कांड