MP NEWS : SDM ने महिला से जूता बंधवाया,मुख्यमंत्री ने कर दिया तगड़ा इलाज
MP Singarauli news : जूते का फीता बधवाने का वीडियो आया था सामने, सीएम मोहन यादव ने लिया कड़ा एक्शन
MP Singarauli news today : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में SDM के जूता बधवाने मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कड़ा एक्शन लिया है, SDM को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं SDM का कहना है की महिला ने अपनी मर्जी से जूते पहनाये थे। SDM सिंगरौली जिले के चितरंगी में पदस्थ है। घटना 22 जनवरी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन की बताई जा रही है।
फोटो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लिया और सोशल मीडिया में पोस्ट किया।
सीएम ने ट्वीट किया- ”सिंगरौली जिले के चितरंगी मेंं एसडीएम द्वारा एक महिला से उनके जूते के फीते बंधवाने का मामला सामने आया है, जो अत्यंत निंदनीय है.
इस घटनाक्रम को लेकर एसडीएम को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं, हमारी सरकार में नारी सम्मान सर्वोपरि है.
पैर में लगी थी चोट : SDM असवन राम चिरावन
वायरल फोटो 22 जनवरी को है, SDM ने कहा है की उनको इस बात की जानकारी नहीं थी की महिला जूते का फीता बांध रहीं है, जबकि फोटो में देखा जा सकता है की SDM खुद खड़े होकर जूता बध वा रहें है। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार की राज्य मंत्री राधा सिंह भी मौजूद थी।
SDM ने कहा की उनके पैर में चोट लगी थी और वह झुक नहीं पा रहें थे, इस वज़ह से वह जूता पहन नहीं पा रहें है।
Rewa से अयोध्या के लिए रीवा एयरपोर्ट से कब होंगी उड़ान, जान लीजिये