MP News: मध्यप्रदेश में 15 अप्रैल के बाद बंद हो सकते हैं निजी स्कूल,स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिये संकेत,
मध्यप्रदेश /भोपाल(Madhyapradesh News) एक कहावत है जान है तो जहान है और इस गर्मी (HOT WEATHER) को देखते हुए अभिभावक अभी से निजी स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी की मांग कर रहे हैं। वहीं इस संबंध में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार(School Education Minister Inder Singh Parmar)
ने यह संकेत दिए कि भीषण गर्मी के कारण प्रदेश के निजी स्कूल (SCHOOL)भी बंद करने पर विचार चल रहा है।
सरकार जल्द ही कोई ऐसा आदेश लेकर आ सकती है जिससे बच्चों के अभिवावकों को राहत की खबर मिल सकती है।
इंदर सिंह परमार(स्कूल शिक्षा मंत्री) ने दिये संकेत(School Education Minister Inder Singh Parmar)
परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar) ने कहा कि इस बार सरकारी स्कूलों के बच्चों को अप्रैल में नहीं, बल्कि जून में बुलाया जाएगा। अप्रैल (APRIL)में पूरा प्रदेश भीषण गर्मी के चपेट में है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मावकाश(WARM WEATHER) के बाद ही नया सत्र शुरू किया जा रहा है।
इस बार अप्रैल के बदले 15 जून से नया सत्र शुरू होगा। मंत्री (School Education Minister Inder Singh Parmar)ने कहा कि कई अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा चल रही है। 15 अप्रैल के बाद निजी स्कूलों में छुट्टी किए जाने की संभावना है।
हालांकि अभिभावकों की मांग पर राजधानी भोपाल में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बीते मंगलवार को आदेश जारी कर सभी सरकारी व निजी स्कूलों का समय सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक कर दिया।
कुछ अन्य शहरों में भी दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल लगाने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके बावजूद भी निजी स्कूल के बच्चे धूप में तप रहे हैं।
राजधानी के कई स्कूलों से मिली है शिकायत
वहीं राजधानी के कुछ स्कूलों ने कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं किया है। विद्यार्थियों(STUDENTS) को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण स्कूलों का समय बदला गया।
बता दें, कि कलेक्टर के पास कुछ स्कूलों में प्रार्थना के समय बच्चों के दोपहर में चक्कर आने से गिरने की शिकायत भी मिली थी। इसके बाद तत्काल प्रभाव से बीते बुधवार से स्कूलों के समय में परिवर्तन कर दिया गया था। इसके बावजूद दो शिफ्ट में लगने वाले स्कूलों का कुछ भी नहीं हो पाया है।
इसमें राजधानी का कैंपियन स्कूल और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 दो पाली में लगने के कारण दोपहर 12 बजे के बाद दूसरी शिफ्ट लगाई जा रही है। इस कारण बच्चों को दोपहर में चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रशासन दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों के संबंध में निर्णय लेने वाले थे, लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। अभी भी कैंपियन स्कूल में एक पाली सुबह 7 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की छुट्टी 12.45 बजे होती है। बसों की संख्या कम होने के कारण दोनों पाली में एक घंटे का गैप रखा जाता है।
वहीं केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में पहली पाली 7 से 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12.30 बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जा रही है। दोपहर में बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है। कई बच्चे इन स्कूलों में दस से बारह किमी तक परेशान हो रहे हैं।
बच्चे तपती धूप में हो रहे हैं परेशान
भीषण गर्मी के कारण स्कूलों से छुट्टी भले ही 12 बजे हो जाती है, लेकिन गर्मी में बच्चों को वैन और बस में तपना पड़ रहा है। ऐसे ही बच्चे धूप में परेशान हो रहे हैं। इस कारण बच्चों की तबियत खराब होने की शिकायत मिल रही है। बच्चों की आंखें लाल होने की समस्याएं और बुखार आदि की समस्या भी सामने आ रही है।
Also Read This Articles
Satna News: नौकर ने मालिक-मालकिन का अश्लील वीडियो किया वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rewa News: रीवा NH में बुजुर्ग के शव के ऊपर से गुजरे 1000 वाहन,शव क्षत विक्षत
धमाका ऑफर :SAMSUNG GALAXY M12 मिल रहा मात्र ₹499 में..
Money Tips :अगर आपके पास है 50 पैसे का ये सिक्का तो मिलेगा 1 लाख रूपये.. ऐसे करें अप्लाई
Rewa News : रीवा राजनिवास दुष्कर्म कांड में आया पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला का नाम, मचा हड़कंप
सावधान!घर के बाहर सो रहे युवक का गुप्तांग काट ले गए बदमाश, पुलिस मौके पर
Rewa News: रीवा जिले में माहौल बेचते “चार बच्चों की दाई “को पुलिस ने किया गिरफ्तार