राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय

खुशखबरी : अब मध्यप्रदेश में 1000 रूपये मिलेगी वृद्धापेंशन (Old people will get Rs 1000 pension in MP)

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने किया एलान : अब बुजुर्गो को मिलेंगी 1000 रूपये पेंशन

MP News : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी।वर्तमान में मिलने वाली वृद्धा पेंशन को बढ़ाकर ₹1000 किया जाएगा । आपको बता दें कि चुनावी साल में मध्य प्रदेश सरकार के लिए जिले में विकास यात्रा निकाल रही है।

CM SHIVRAJ VISIT IN REWA SIDHI
CM SHIVRAJ


इसी के मद्देनजर जनता को लुभाने के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने विकास यात्रा के दौरान दतिया जिले के विभिन्न गाँवो में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी।
इसी दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन के साथ लोगों की समस्याएं सुनी।

Old people will get Rs 1000 pension in MP

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा सोमवार को ग्राम जखोरिया, नयागाँव, गोविंदपुर, रामसागर, खैरी, मकौनी, राजापुर और खटौला में विकास यात्रा में जनता से रू-ब-रू हुए। उन्होंने यात्रा में सोमवार को एक करोड़ 23 लाख 19 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन और 28 लाख 89 हजार रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

नरोत्तम मिश्र शामिल हुए विकास यात्रा में

Old people will get Rs 1000 pension in MP गृह मंत्री डॉ. मिश्रा गत दिवस दतिया के वार्ड क्रमांक-21 और 23 की नगर विकास यात्रा में शामिल हुए। विकास यात्रा में प्रधानमंत्री आवास योजना (नगरीय) के 6 हितग्राही लाभान्वित हुए। डॉ. मिश्रा ने हितग्राहियों को पक्के आवासों की चाबियाँ सौंपी। यात्रा में श्री प्रशांत ढेंगुला, श्री योगेश सक्सेना, अन्य जन-प्रतिनिधि और अधिकारी साथ रहे।

ALSO Rewa News : परदेस से घर आ रहा युवक रास्ते में फन्दे में झूला, ये रहा मामला

#Old people will get Rs 1000 pension in MP,

Leave a Reply

Related Articles