Mp lokayukt action:मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा को देखते हुए चुनाव आयोग ने प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है. मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में ग्राम पंचायत में रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर ने सरपंच से रिश्वत वसूल रहा था.इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अंजदा के सरपंच ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज करवाई थी.शिकायत की पुष्टि करने के लिए लोकायुक्त की टीम ने ऑडियो की फोरेंसिक जांच करवाई. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम में ऑडियो की पुष्टि की इसके बाद लोकायुक्त की टीम ने प्लानिंग के तहत सरपंच को केमिकल वाले नोट दिए जैसे ही सरपंच ने रोजगार सहायक को ₹25000 के नोट दिए उसके बाद तुरंत ही लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
लोकायुक्त ने दर्ज किया मामला
केमिकल टेस्ट में पॉजीटिव पाए जाने के बाद लोकायुक्त की टीम में प्रशांत को गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला को दर्ज कर लिया गया है.लोकायुक्त की टीम लगातार संभावित मामले की जांच में जुट गई है.
Mp election 2023:ज्योतिरादित्य सिंधिया लड़ेंगे चुनाव शिवराज की होगी विदाई!
Cricket in Olympic :128 साल बाद क्रिकेट ओलिंपिक का बना हिस्सा देशभर में जश्न का माहौल