MP IAS transfer 2023: चार जिलों के कलेक्टरों का हुआ तबादला,देखिए लिस्ट
MP IAS TRANSFER LIST 2023: 10 आईएएस अफसर का हुआ तबादला, जिनमें नर्मदापुरम, उज्जैन, गुना और बैतूल कलेक्टर का तबादला शामिल ,
MP IAS transfer 2023: चार जिलों के कलेक्टरों का हुआ तबादला,देखिए लिस्ट
MP IAS TRANSFER LIST 2023: 10 आईएएस अफसर का हुआ तबादला, जिनमें नर्मदापुरम, उज्जैन, गुना और बैतूल कलेक्टर का तबादला शामिल ,
IAS transfer MP News: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार बनने के बाद लगातार प्रशासनिक सर्जरी जारी है। रविवार को 10 IAS अफसरों का तबादला कर दिया है। जिनमें चार जिलों के कलेक्टर शामिल है। साल के आखिरी दिन मध्य प्रदेश सरकार ने तबादला का आदेश जारी कर दिया है।
MP IAS Transfer 2023, MP Collector Transfer List 2023
जिन आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है इनमें नर्मदापुरम, उज्जैन, गुना और बैतूल कलेक्टर भी शामिल हैं।
उज्जैन के नये कलेक्टर होंगे नीरज कुमार (UJJAIN NEW COLLECTOR NIRAJ KUMAR )
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम का ट्रांसफर कर उपसचिव बना दिया गया है, जो सामान्य प्रशासन विभाग में कार्य करेंगे।
उज्जैन जिले में नर्मदा पुरम के कलेक्टर नीरज कुमार अब जिम्मेदारी संभालेंगे ।
गुना के नए कलेक्टर होंगे अमन वीर सिंह (guna district new collector will be Amanvir singh)
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने 2013 बैच के आईएएस अफसर अमन वीर सिंह को गुना जिले का कलेक्टर बनाया है.
इसी तरह 2013 बैच की सोनिया मीणा को नर्मदा पुरम जिले का कलेक्टर बनाया गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना@GADdeptmp #JansamparkMP pic.twitter.com/A1fCwCaaTB
— Jansampark MP (@JansamparkMP) December 31, 2023
इसी तरह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को
बैतूल जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जो कलेक्टर के पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
इनके अलावा 2000 बैच के आईएएस विवेक पोरवाल सचिव, मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) को प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) दिया गया है।
संदीप यादव (2000) प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्यप्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्यप्रदेश, ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) को सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क मध्यप्रदेश भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) मिला है। रौशन कुमार सिंह (2015), आयुक्त, नगर पालिक निगम, उज्जैन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी, स्मार्ट सिटी, भोपाल भेजा गया है। स्वप्निल जी. वानखेड़े (2016) आयुक्त, नगर पालिक निगम, जबलपुर को वि.क.अ. -सह-आयुक्त -सह-संचालक, संस्थागत वित्त विभाग की नई पदास्थापना मिली है। श्रीमती प्रीति यादव (2016), अपर कलेक्टर, जिला उज्जैन को आयुक्त, नगर पालिक निगम, जबलपुर बनाया गया है।
Rewa accident news:रीवा में बाइक सवार दो लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर