इंदौर

MP BREAKING NEWS: नर्मदा नदी में चलेंगी एम्बुलेंस,ये है पूरा मामला

MP News Today : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के आसपास के गाँव की लाभ पहुंचाने हेतु नदी एम्बुलेंस की शुरुआत

Water Ambulance in Madhyapradesh Narmda River : मध्यप्रदेश की नर्मदा नदी में एंबुलेंस की शुरुआत की जा रही है, जहां पर डॉक्टर भी तैनात रहेंगे, बताया गया कि एंबुलेंस की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी, नर्मदा नदी के आसपास कई ऐसे गाँव है जहां पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाती है. जिसकी वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी के मद्देनजर रखते हुए नर्मदा नदी में एंबुलेंस चलाई जाएगी ।

नर्मदा समग्र संस्था द्वारा होगी संचालित

बताया गया है कि एंबुलेंस का ककराना से होकर गुजरेगी, आपको पता है कि अभी भी मध्यप्रदेश में ऐसे गांव हैं जहां पर समय पर एंबुलेंस न पहुंच पाने की वजह से गर्भवती महिलाओं को काफी दिक्कतें होती हैं, ऐसे में यह एंबुलेंस काफी मददगार साबित होगी।

अली राज के प्रभारी मंत्री ने नदी एंबुलेंस का लोकार्पण किया है.

नदी एंबुलेंस का संचालन नर्मदा में किया जाएगा यह सप्ताह में 5 दिन संचालित होगी, बताया गया कि जिस दिन जिस गांव में हाट बाजार लगते हैं उस दिन उस गांव में यह एंबुलेंस चलाई जाएगी ।

ग्रामीण क्षेत्रों में बांटे गए हैं नंबर

अवश्य के मदद के लिए नदी एंबुलेंस के नंबर ग्रामीण क्षेत्रों में बांट दिए गए हैं, इस एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार की आवश्यक दवाइयां ऑक्सीजन सिलेंडर रहेगा ।

यह एंबुलेंस धार जिले में बुधवार और गुरुवार को

शुक्रवार को अलीराजपुर जिले में

शनिवार को महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले के ग्रामीण इलाकों में

रविवार को सरदार सरोवर के बैकवॉटर के गाँव

ALSO Rewa City: जानिए किस नदी के नाम पर पड़ा रीवा शहर का नाम?

ambulance in Narmada River,

Leave a Reply

Related Articles