मध्यप्रदेश

दिव्यांगता शिविर में दिव्यांगों का उमड़ा जन सैलाब, 372 लोगों का हुआ पंजीयन

 

Mauganj News : हनुमना-स्थानीय सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय परिसर में एलिम्को जबलपुर तथा निष्क पुनर्वास केंद्र रीवा के संयुक्त तत्वाधान में आज दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कल 372 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया 35 लोगों को कृत्रिम अंग एवं मोपेड वाहन ट्राई साइकिल आदि उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। उल्लेखनीय है कि सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ हुए दिव्यांग शिविर में भारी तादात में दिव्यांग जनों की आमद देखी गई जिसमें सर्वाधिक अस्थि बाधित 222 दिव्यांगों ने तथा दृष्टि बाधित 57 मुख बधिर 53 एवं मानसिक रोगों से पीड़ित 40 दिव्यांग जनों ने पंजीयन कराया.

Mauganj news

जिनमें 35 ऐसे दिव्यांगों का चिन्ह्यांकन किया गया जिन्हें आवश्यक कृत्रिम अंग मोपेड वहां थ्री व्हील साइकिल एवं बैसाखी तथा अन्य सामग्री हेतु चिन्हित किया गया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल ने साक्षात्कार के दौरान हुए बताया कि इस शहर में प्रयास किया गया है कि अधिक से अधिक दिव्यांगों को सुविधा दी जा सके जिसमें चिन्हांकन के बाद उन्हें कृत्रिम अंग आदि की भी जो

 

 

 

व्यवस्थाएं की गई है एलिम्को तथा संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ निःशक्तपुनर्वास केंद्र रीवा की भी टीम द्वारा सुबह से ही जांच एवं पंजीयन आदि का कार्य किया जा रहा है साथ ही दिब्यांगता सर्टिफिकेट आज ही प्रदान किए जाएंगे या सबसे बड़ा लाभ होगा । समूचे रीवा व मऊगंज जिले में जिनके कुशल निर्देशन में लगातार आज 23 तारीख से 28 तारीख तक दिव्यांग शिविर संचालित होने हैं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं पुनर्वास अनिल कुमार दुबे ने एक साक्षात्कार में बताया कि हनुमना में आज पहली शिविर है जिसमें चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई है और चिन्हित किए गए दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जहां आज ही उपलब्ध कराया जाएगा वही भारत सरकार की कृत्रिम अंग निर्माण कंपनी एलिम्को जबलपुर के द्वारा चिन्हित किए गए विशेष कर अस्थि बाधित नेत्र बाधित श्रवण बाधित आदि रोगियों को कृत्रिम उपकरण बनाकर उपलब्ध कराए जाएंगे.

 

 

 

तथा आवश्यक मोपेड वाहन ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण भी पंजीकृत लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा उन्होंने जन सामान्य को दिए अपने संदेश में कहा कि जो लोग हनुमना में नहीं पहुंच पाए वे मऊगंज में सिरमौर आदि स्थानों पर लगने वाले शिविरों में पहुंचकर उसे क्षेत्र के रोगी एवं दिव्यांगजन अपना पंजीयन एवं चिन्हांकन करा सकते हैं साथ ही जो कहीं भी नहीं पहुंच सकते व रीवा में 28 तारीख को अंतिम शिविर लगेगा वहां भी पहुंचकर अपना पंजीयन व चिन्हाकन करा सकते हैं। हनुमना शिविर के संचालन मैं अहम भूमिका निभाने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवध बिहारी खरे ने बताया कि कल 372 दिव्यांग जनों का पंजीयन किया गया है.

 

 

 

जिनमे अभी 40 से ज्यादा दिव्यांग जनों को मेरे एवं वरिष्ठ पत्रकार संपति दास गुप्ता के हाथो दिव्यांग सर्टिफिकेट वितरित किया गया है अभी और भी सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं 5:00 बज रहे हैं इसके बावजूद अभी भी काफी लोगों का परीक्षण चल रहा है एवं दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं जिनके सर्टिफिकेट आज नहीं उपलब्ध हो पाएंगे या वे घर चले गए हैं सरपंच सचिवों के माध्यम से उन्हें गांव तक सर्टिफिकेट पहुंचने की व्यवस्था की गई है ।

 

 

 

इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रीवा के सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव पूर्व सचिव डॉक्टर एसके श्रीवास्तव संयोजक राष्ट्रीय न्यास भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रीवा के एसडीएम त्रिपाठी हनुमना नगर परिषद अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता रेड क्रॉस सोसायटी हनुमना के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सिंह सचिन विजयपाल सिंह भाजपा युवा नेता सुमित गुप्ता वैश्य महासम्मेलन के तहसील अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता तारकेश्वर गुप्ता देवराज जायसवाल राहुल गुप्ता नारायण दास केशरीरामाश्रय पाण्डेय आदि की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही है.

Rewa News : आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुये रीवा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च

Leave a Reply

Related Articles