रीवा

Rewa :मऊगंज नहीं बन पायेगा ज़िला,मुख्यमंत्री दौरे से पहले आयी ये बात सामने!

Mauganj Jila kab Banega : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 4 मार्च को प्रस्तावित है मऊगंज दौरा

Mauganj Jila kab Banega : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पिछले 15 दिनों से मऊगंज को जिला बनाने की चर्चा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है , दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भाजपा समर्थकों में वाह वाही लूटने की जंग छिड़ी हुई है, वही मनगवां विधानसभा के लोग मनगवॉ को मऊगंज जिले में शामिल होने का विरोध कर रहे हैं, तो वही त्योंथर के लोग अलग जिला बनाने की मांग कर रहे हैं । इसी बीच सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 4 मार्च को मुख्यमंत्री अपने मऊगंज के दौरे में मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा मात्र करने वाले हैं ….. कि मऊगंज को जिला बनाया जाएगा। इस तरह की घोषणा पिछले विधानसभा चुनाव के समय भी की जा चुकी है।

ALSO Mauganj Jila Kab Banega :4 मार्च को

CM SHIVRAJ VISIT IN REWA SIDHI
CM SHIVRAJ VISIT IN Rewa

Mauganj Jila kab Banega: अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिला बनाना होता तो बजट में मऊगंज को जिला बनाने हेतु निर्माण कार्य हेतु राशि आवंटित करते, कोरी घोषणा मात्र से क्या मऊगंज जिला बन जाएगा? क्षेत्र के लोगों को जिले की सारी सुविधा मऊगंज में नहीं मिलेगी, उन्हें अपना कार्य करवाने रीवा जिला ही आना पड़ेगा, तो ऐसी घोषणा से क्या फायदा?

Mauganj Jila kab Banega फिलहाल अभी मऊगंज की जनता शिवराज सिंह चौहान के दौरे का इंतजार कर रही है, अगर मऊगंज को जिला बनाने का केवल वादा होगा, तो मऊगंज की जनता जरूर सबक सिखाएगी ।

4 मार्च को प्रस्तावित दौरे के बीच प्रस्तावित मार्ग

माननीय मुख्यमंत्री म०प्र०शासन मऊगंज भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 04.03.2023 मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

1- रीवा की ओर से आने वाली समस्त बसों की पार्किंग शगुन मैरिज गार्डन के बगल से बनाई गई पार्किंग में होगी जिसमे लगभग 300 बसों की पार्किंग की व्यवस्था है।

2- हनुमना एवं मऊगंज की ओर से आने वाली समस्त बसों की पार्किंग ब्रिज के दोनो ओर बनाई गई पार्किंग मे होगी जहा लगभग 150 बसो की पार्किंग की व्यवस्था है।

3- मीडिया एवं जन प्रतिनिधियों का प्रवेश कार्यक्रम स्थल के मुख्य प्रवेश द्वार से होगा। जहां पर वाहनों की पार्किंग व्हीआईपी पार्किंग में की जावेगी।

4 – कार्यक्रम स्थल से मऊगंज की ओर जाने वाली रोड किसी भी प्रकार के वाहनों के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

ज़िला बनाना था तो निर्माण कार्य कराते!

मऊगंज को अगर ज़िला बनाना होता तो जब से सरकार आयी है तो 2023 के चुनाव का इंतजार नहीं कर रहे होते , जिला बनाने हेतु आवश्यक निर्माण कार्य करते , मऊगंज में ढंग का एक हॉस्पिटल तक नहीं है , पहले अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था देना था, लोग जब बीमार हो तो मऊगंज, हनुमना, नइगढ़ी, देवतालाब क्षेत्र से बाहर न जाये, उन्हें मऊगंज में ही सुविधाएं मिले,

मऊगंज को जिला बनाने हेतु आवश्यक निर्माण कार्य किए जाने थे, जहां पर कलेक्टर ऑफिस से लेकर तमाम तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्मित हो, जिले की रूपरेखा तैयार हो।

विधायक प्रदीप पटेल पर है भारी दबाव

विधायक प्रदीप पटेल पर मऊगंज को जिला बनवाने का भारी दबाव है, अगर विधायक प्रदीप पटेल ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है,

इसी के मद्देनजर उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मिलकर विचार विमर्श किया होगा, जिसके बाद तय हुआ कि चुनाव के पहले कुछ ना सही मऊगंज को जिला बनाने हेतु घोषणा तो की ही जा सकती है। इससे क्षेत्र की जनता भी खुश हो जाएगी, और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नैया भी पार हो जाएगी ।

त्योंथर और मनगवां के लोग कर चुके हैं विरोध

सूत्रों के मुताबिक पता चला कि त्योंथर और मनगवां तहसील को मऊगंज में शामिल किया जायेगा, लेकिन जैसे ही इसकी भनक जनता को लगी , पूरी जनता विरोध करने लगी । वही त्योंथर को जिला बनाने की मांग करने लगे हैं ।

ALSO Rewa Collector Order : रीवा कलेक्टर ने बैन किया ये स्कूली वाहन

विअ गिरीश गौतम के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, संकट में विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी (Vidhansabha adhyaksh ke khilaf avishwas prastav)

Mauganj Jila kab Banega,

Related Articles