Sidhi MADHYAPRADESH : मध्य प्रदेश के सीधी में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की पठान मूवी का किया विरोध
Sidhi MADHYAPRADESH : कड़ाके की ठंड में भी पठान मूवी कर रही देश का माहौल गरम पठान मूवी को लेकर पूरे देश का माहौल गरम हो गया है बताते चलें कि शाहरुख खान की मूवी जिसका नाम पठान है.
उस मूवी में एक गाने को लेकर हिंदू धर्म के मानने वालों को आपत्ति है और इसी को लेकर पूरे देश में माहौल गरम है हिंदुओं का मानना है कि भगवे कलर की बिकनी पहनकर बेशर्म गाना गाकर सनातन का अपमान किया है.
क्योंकि भगवा त्याग और बलिदान का प्रतीक है इसी को लेकर हिंदुओं ने इस मूवी का विरोध किया जगह जगह पर शाहरुख खान का पुतला फूंका गया इसी तरह मामला सीधी से आया है किस शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सीधी के गांधी चौराहे पर शाहरुख खान का पुतला फूंका शिवसेना प्रमुख सीधी विवेक पांडे ने कहा है
कि जितनी अश्लीलता फैलानी है फैलाए पर हमारे मान सम्मान के प्रतीक भगवे का अपमान करेंगे तो हम विरोध भी करेंगे आंदोलन भी करेंगे मूवी को चलने नहीं देगे आगे उन्होंने सरकार को भी घेरते हुए कहा कि यह सरकार की चाल है की चुनावी समय में ही
ऐसी मूवीओं को रिलीज करवाते हैं ताकि देश में हिंदू मुसलमान हो और सेंसर बोर्ड को भी सोचना चाहिए की ऐसी फिल्मों का विरोध हो सकता है तो फिर वह ऐसी फिल्मों को पहले ही रोक देना चाहिए
उन्होंने सेंसर बोर्ड का सीधा-सीधा विरोध भी किया इस मामले में सेंसर बोर्ड भी उतना ही दोषी है ऐसी मूवीओं को सेंसर बोर्ड पहले ही बंद कर दे तो देश में दंगा ही ना हो.
ALSO READ
Pathan Movie :गिरीश गौतम ने शाहरुख़ को कहा -बेटी के साथ दिखाओं ऐसा करके… विरोध देख शाहरुख़ की उड़ी नींद
6 Comments